Fact Check
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने लगाया तिहरा शतक? यहां पढ़ें सच
Claim
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 90 गेंदों में 308 रन बनाया।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच का स्कोर कॉर्ड देखा। CricBuzz वेबसाइट के अनुसार, बांग्लादेश के चटगांव में खेले गए इस मैच को भारत ने 188 रन से जीत लिया। पहली पारी में भारत ने दस विकेट खोकर 404 रन बनाए। इस पारी में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने 45 गेंदों में 46 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत की दूसरी पारी में ऋषभ पंंत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। टीम ने 252 के स्कोर पर पारी की घोषणा कर दी थी।

BCCI द्वारा किए गए ट्वीट में भी भारतीय टीम की बांग्लादेश के खिलाफ 188 रन की जीत के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही वहां दी गई जानकारी के अनुसार, ऋषभ पंत ने इस मैच में 46 रन बनाए।
इसके अलावा, अगर ऋषभ पंत टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाते तो जरूर यह एक बड़ी खबर बनती, लेकिन किसी मीडिया रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें ABP News की 6 साल पुरानी एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक साल 2016 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए एक रणजी मैच में ऋषभ पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक मारा था। इस दौरान ऋषभ पंत ने 308 रन की पारी खेली थी।
कुल मिलाकर भारत और बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने तिहरा शतक नहीं लगाया था। गलत दावा वायरल हो रहा है।
Rating: False
Our Sources
CricBuzz Website
Tweet by BCCI
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in