Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 90 गेंदों में 308 रन बनाया।

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच का स्कोर कॉर्ड देखा। CricBuzz वेबसाइट के अनुसार, बांग्लादेश के चटगांव में खेले गए इस मैच को भारत ने 188 रन से जीत लिया। पहली पारी में भारत ने दस विकेट खोकर 404 रन बनाए। इस पारी में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने 45 गेंदों में 46 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत की दूसरी पारी में ऋषभ पंंत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। टीम ने 252 के स्कोर पर पारी की घोषणा कर दी थी।

BCCI द्वारा किए गए ट्वीट में भी भारतीय टीम की बांग्लादेश के खिलाफ 188 रन की जीत के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही वहां दी गई जानकारी के अनुसार, ऋषभ पंत ने इस मैच में 46 रन बनाए।
इसके अलावा, अगर ऋषभ पंत टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाते तो जरूर यह एक बड़ी खबर बनती, लेकिन किसी मीडिया रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें ABP News की 6 साल पुरानी एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक साल 2016 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए एक रणजी मैच में ऋषभ पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक मारा था। इस दौरान ऋषभ पंत ने 308 रन की पारी खेली थी।
कुल मिलाकर भारत और बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने तिहरा शतक नहीं लगाया था। गलत दावा वायरल हो रहा है।
Our Sources
CricBuzz Website
Tweet by BCCI
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 28, 2025
Salman
September 26, 2025
Runjay Kumar
September 3, 2025