शनिवार, नवम्बर 2, 2024
शनिवार, नवम्बर 2, 2024

होमFact Checkआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की फोटोशॉप्ड तस्वीर भ्रामक...

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की फोटोशॉप्ड तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल है

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की। वायरल तस्वीर में मोहन भागवत के बगल में असदुद्दीन ओवैसी सौफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। 

Ram Kripal Prajapati नामक एक ट्विटर यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”मोहन भागवत के यहां हैदराबादी खिचड़ी बनाने पहुंचे ओवैसी।”

(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)

Screenshot of Viral Tweet

एक अन्य ट्विटर यूजर Mukesh Kumar Yadav ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “कट्टर मुस्लिम नेता ओवैसी और कट्टर हिंदुत्व रक्षक मोहन भागवत साथ में मिलकर यूपी विधानसभा चुनाव मे जनता को हिन्दू मुस्लिम के नाम पर भडकाने की डील ओर बीजेपी की B Team के दायित्व को निभाते हुए. भाई लोगो कोई कुछ बोलना नहीं, नहीं तो हिन्दू खतरे मै आ जायेगा। @yadavakhilesh @MediaCellSP”

(उपरोक्त ट्वीट अक्षरश: लिखा गया है।)

Screenshot of Viral Tweet

वहीं एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मोहन भागवत के यहां हैदराबादी खिचड़ी बनाने पहुंचे ओवैसी* यह रिश्ता किया कहलाता है.”

(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)

Screenshot of Viral Post

 

यूपी में 10 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। विभिन्न पार्टियों के नेता और समर्थक अपने अपने दावे के साथ एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं। बीते महीने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था, “वीर सावरकर को बदनाम करने के लिए आजादी के बाद से मुहिम चल रही है।” जिसपर एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा था कि “अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन सावरकर को राष्ट्रपिता घोषित कर दिया जाएगा।” वहीं, कई राजनीतिक दलों के नेता ओवैसी की पार्टी को भाजपा की ‘बी’ टीम बताते रहे हैं।

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की।

 

Fact Check/Verification

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स किया।

 

Screenshot of Google Reverse

इस दौरान हमें Zee News के यूट्यूब चैनल पर 21 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के मुताबिक, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर काफी चर्चा में है। वीडियो के अनुसार, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी में मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव एक साथ सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

Screenshot of Zee News Video Report

प्राप्त वीडियो में 36वें सेकेंड पर हमें एक तस्वीर प्राप्त हुई, जिसमें मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव एक साथ सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। हमने जी न्यूज की वीडियो रिपोर्ट से प्राप्त तस्वीर की तुलना वायरल तस्वीर के साथ की। दोनों तस्वीरों में मोहन भागवत उसी सोफे पर और उसी मुद्रा में बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों तस्वीरों में मोहन भागवत के सामने और दाई तरफ खड़े लोग भी एक जैसी मुद्रा में हैं।

 

वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान अमर उजाला द्वारा 21 दिसंबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आवास पर आयोजित पारिवारिक शादी समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेता एक ही सोफे पर बैठे नजर आए। बतौर रिपोर्ट, दोनों नेताओं ने साथ में बैठकर जलपान ग्रहण किया और करीब 20 मिनट तक बातचीत करते रहे।

हमें वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान इंडिया टुडे की वेबसाइट पर 17 जनवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएमआईएम पार्टी के नेता शेख मोइनुद्दीन अबरार ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ एआईएमआईएम प्रमुख असदद्दुीन ओवैसी की वायरल तस्वीर के खिलाफ हैदराबाद की साइबर अपराध पुलिस से संपर्क किया। रिपोर्ट के अनुसार, अबरार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पार्टी के बारे में गलत जानकारी फैलाने के लिए एक फेसबुक यूजर ने तस्वीर से छेड़छाड़ की।अबरार ने शिकायत के साथ वास्तविक तस्वीर और असल तस्वीर दोनों को संलग्न किया है। उन्होंने अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Conclusion 

इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मुलाकात के नाम पर सोशल मीडिया पर फोटोशॉप तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है।

Result: Manipulated Media

Our Sources

Zee News

Amar Ujala

Self Analysis

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Most Popular