Fact Check
डरबन का पुराना वीडियो रूस के हालिया भूकंप का बताकर वायरल
Claim
यह रूस में आए भूकंप के बाद सुनामी का दृश्य.
Fact
यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका का है.
सोशल मीडिया पर समुंद्र में उठती लहरों का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह रूस में आए भूकंप के बाद सुनामी का दृश्य है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका के डरबन में काफी साल पहले आई मिनी सुनामी का है.
बीते बुधवार को रूस के पूर्वी कमचटका प्रायद्वीप के पास 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था. इस भूकंप का असर अमेरिका एवं जापान में भी देखने को मिला. भूकंप के बाद जापान के होक्काइडो प्रांत में करीब 40 सेंटीमीटर ऊंचाई वाली सुनामी की लहरें भी आईं, जिसकी वजह से करीब 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए.
वायरल वीडियो 1 मिनट 15 सेकेंड का है, जिसमें समुंद्र में तेज लहरें उठती हुई दिखाई दे रही हैं और इस पूरे दृश्य को एक ऊंची जगह से कैमरे में कैद किया गया है. समुंद्र में उठती तेज लहरों की वजह से लोग वहां से भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “रूस में अबतक के सबसे विनाशकारी भूकंप के बाद सूनामी से हालात. 8.7 स्केल वाले भूकंप के बाद बड़े नुकसान की आशंका”.

Fact Check/Verification
रूस में आए भूकंप के बाद सुनामी का दृश्य बताकर वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक यूट्यूब अकाउंट से 12 मार्च 2017 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.

करीब 3 मिनट 12 सेकेंड के वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजदू थे. वीडियो में इसे साउथ अफ्रीका के डरबन शहर के बीच फ्रंट पर 12 मार्च 2017 को आई तेज लहर का बताया गया था. इसके अलावा वीडियो में अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड किए गए अन्य दृश्य भी मौजूद थे.
पड़ताल के दौरान हमें 13 मार्च 2017 को एक अफ़्रीकी न्यूज आउटलेट की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि 12 मार्च 2017 को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में समुंद्र तट पर एक मिनी सुनामी आई थी, जिसकी वजह से आसपास काफी नुकसान पहुंचा और लोगों को समुद्र तट पर जाने से बचने की सलाह भी दी गई थी.

अपनी जांच में हमने वीडियो में दिख रहे लोकेशन का भी पता लगाया. इस दौरान हमें 18 अगस्त 2019 को अपलोड किए गए एक यूट्यूब वीडियो में भी 1 मिनट 34 सेकेंड पर वह जगह दिखाई दिया. यह यूट्यूब वीडियो डरबन बीच फ्रंट का ड्रोन फुटेज था.

इसके अलावा हमें गूगल स्ट्रीट व्यू पर भी वह लोकेशन मिला. हमने पाया कि वीडियो में दिख रही जगह डरबन में बीच होटल के पास बीच फ्रंट की है.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो रूस में आए भूकंप के बाद सुनामी का नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आई सालों पूरानी मिनी सुनामी का है.
Our Sources
Video uploaded by an Youtube account on 12th March 2017
Video uploaded by an Youtube account on 18th Aug 2019
Article Published by Times Live on 13th March 2017
Visuals Available on Google Street View
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z