सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि कबूतर द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अभिवादन किया गया.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी बेशुमार ताकत और उसके प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. जहां लोगों का एक धड़ा पुतिन की शासन प्रणाली की आलोचना करता है तो वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो उनकी सराहना भी करता है. हाल ही में यूक्रेन पर रुसी हमले के बाद पूरी दुनिया की निगाहें पुतिन पर टिकी हुई हैं. इससे उनकी लोकप्रियता तथा आलोचना दोनों में काफी तेजी से वृद्धि हुई है.
इसी क्रम में इंटरनेट यूजर्स द्वारा एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि कबूतर द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अभिवादन किया गया.
Fact Check/Verification
कबूतर द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अभिवादन के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस प्रक्रिया में हमें कुछ अन्य दावों के अलावा कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई. इसके बाद हमने उसी की-फ्रेम को Yandex पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसे लिंक्स प्राप्त हुए जो वायरल दावे के इतर पुतिन द्वारा कबूतर के अभिवादन की जानकारी देते हैं.

यूक्रेन स्थित Факти ICTV द्वारा 31 मई, 2017 को प्रकाशित एक लेख में पुतिन द्वारा कबूतर के अभिवादन को लेकर कटाक्ष किया गया है.

बता दें कि लेख में Дмитрий Смирнов नामक जिस पत्रकार के ट्वीट के हवाले से यह जानकारी दी गई है, उसमें राष्ट्रपति पुतिन चलते हुए कबूतर की तरफ हाथ से इशारा करते हैं, लेकिन कबूतर बिना इसकी ज्यादा परवाह किये आगे बढ़ जाता है.
News Russia Ukraine Syria World नामक चैनल द्वारा Ruptly का लोगो लगे एक वीडियो में, वायरल वीडियो का एक स्पष्ट वर्जन देखा जा सकता है. 2 जून, 2017 को प्रकाशित इस वीडियो में भी पुतिन कबूतर की तरफ ईशारा करते नजर आते हैं, जबकि कबूतर बिना उनकी तरफ ध्यान दिए आगे निकल जाता है.
Ruptly द्वारा प्रकाशित असल वीडियो की तलाश के दौरान हमें RT द्वारा प्रकाशित एक लेख में Google द्वारा Ruptly के यूट्यूब चैनल को बंद करने की बात कही गई है. बता दें कि Ruptly रुसी सरकार द्वारा संचालित RT का ही एक हिस्सा है. इसके बाद हमें Ruptly द्वारा 31 मई, 2017 को प्रकाशित किये गए वीडियो का आर्काइव लिंक (1,2) मिला. गौरतलब है कि संस्था द्वारा प्रकाशित वीडियो के साथ शेयर किये गए डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है, “Russian President Vladimir Putin was ignored by a humble pigeon, while walking in the grounds of the Rogozhskaya Zastava Spiritual Centre, Moscow, on Wednesday. (हिंदी अनुवाद: मास्को स्थित Rogozhskaya Zastava Spiritual Centre में भ्रमण के दौरान एक कबूतर ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अनदेखा (ignore) कर दिया.)

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि कबूतर द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अभिवादन के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में कबूतर राष्ट्रपति पुतिन के ईशारे की तरफ ज्यादा ध्यान ना देते हुए आगे बढ़ जाता है.
Result: Altered Photo/Video
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]