Authors
Claim:
सचिन पायलट की जन-संघर्ष यात्रा में उमड़ी भारी भीड़।
Fact:
‘भारत जोड़ो यात्रा’ का वीडियो सचिन पायलट की हालिया रैली का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि सचिन पायलट की जन-संघर्ष यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी पड़ी। वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ नज़र आ रही है।
दरअसल, राजस्थान में सचिन पायलट के नेतृत्व में भ्रष्टाचार और पेपर लीक के खिलाफ 125 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 11 मई को अजमेर से शुरू हुई इस पदयात्रा का आज जयपुर में समापन होगा।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकाले। एक कीफ्रेम को Yandex रिवर्स सर्च किया। हमें ‘SK EDUCATION STUDY CLASSES’ नामक यूट्यूब चैनल पर दिसंबर 2022 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का हिस्सा मौजूद है।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राजस्थान के दौसा जिले में निकाली गई रैली का है।
इससे मदद लेते हुए हमने ट्विटर पर भी कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें गुजरात कांग्रेस के एसएसी-एसटी विभाग की चेयरमैन ‘Hitendra Pithadiya’ का 16 दिसंबर 2022 का ट्वीट मिला। इसमें भी वायरल वीडियो मौजूद है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह राजस्थान के दौसा जिले में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो है।
इसके अलावा, हमें ‘नवभारत टाइम्स’ के यूट्यूब चैनल पर 16 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया वीडियो भी मिला। इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 100वें दिन राजस्थान के दौसा पहुंची, जहां एक लाख से अधिक लोग राहुल गांधी के साथ चल रहे थे।
यह भी पढ़ें: Fact Check: फिल्म ‘The Kerala story’ देखने पहुंचे दर्शकों का नहीं है यह वायरल वीडियो
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का वीडियो सचिन पायलट की हालिया रैली का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Video Uploaded by SK EDUCATION STUDY CLASSES Youtube channel on December 16, 2022
Tweet by Hitendra Pithadiya on December 16, 2022
Video Uploaded by NBT on December 16,2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in