Authors
Claim:
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़।
Fact:
वायरल वीडियो एक साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कई लोग लाइन लगाए हुए अपनी बारी का इंतज़ार करते नज़र आ रहे हैं। इसे फिल्म केरल स्टोरी से जोड़कर दावा किया गया है कि लोग फ़िल्म बनाते हैं 100 करोड़ कमाने के लिए, ‘द केरल स्टोरी’ बनी है 100 करोड़ लोगों को जगाने के लिए।
निर्देशक सुदिप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बीते 05 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई। इसी बीच पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया तो वहीं, यूपी समेत कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म उन हिंदू महिलाओं की कहानी है, जिन्हें धर्मांतरण के बाद सीरिया ले जाया गया। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकाले। इसके बाद एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें Nitin Khandelwal नामक एक ट्विटर यूजर की प्रोफाइल से मार्च 2022 में अपलोड किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें वायरल वीडियो मौजूद है।
वीडियो के कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह नागपुर के एक सिनेमाहॉल का दृश्य है जब निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी।
बता दें, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अनुपम खेर और पल्लवी जोशी अभिनीत यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलायन के मुद्दे पर बनी थी।
इसके अलावा, हमें वायरल वीडियो ‘Shudh Manoranjan‘ नामक यूट्यूब चैनल पर 11 मार्च 2022 को अपलोड किए गए वीडियो में भी मिला। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज के वक्त का वीडियो है।
हालांकि, हम वीडियो के लोकेशन और यह कब शूट किया गया था, इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन इतना स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एक साल से इंटरनेट पर मौजूद है और फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से इसका कोई संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: आईपीएल के दौरान धोनी ने छुआ सचिन तेंदुलकर का पैर? यहां पढ़ें सच
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ दिखाने का दावा करता वीडियो, एक साल से इंटरनेट पर मौजूद है। इसका फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से कोई संबंध नहीं है।
Result: Missing Context
Our Sources
Tweet by Nitin Khandelwal on March 13, 2022
Youtube Video by Shudh Manoranjan on March 13, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in