Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का एक 8 सेकेंड का वीडियो क्लिप वायरल है. वीडियो में वह एक प्रचार गाड़ी पर चढ़कर लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं. और आस-पास लोगों की भीड़ दिख रही है. वीडियो के साथ-साथ एक आवाज भी सुनाई दे रही है जिसमें लोग वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाते हुए सुने जा सकते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने सम्राट चौधरी के सामने वोट चोर – गद्दी छोड़ के नारे लगाए.
वायरल सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी बस पर हैं. नीचे से जनता वोट चोर,गद्दी छोड़ का नारा लगा रही है. BJPइयों को इस बार चुनाव में बहुत परेशानी आने वाली है। जनता को पता चल चुका है ये सरकार वोट चोरी के सहारे बनी है।”
सम्राट चौधरी के इस वीडियो को कांग्रेस और RJD से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. जैसे कि राष्ट्रीय जनता दल की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने इसे अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इसके अलावा इंडियन यूथ कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसे आप यहां देख सकते हैं.
हमने BJP नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सामने लोगों द्वारा BJP विरोधी नारे लगाए जाने के दावे की जांच की. सबसे पहले हमने इंटरनेट पर एक कीवर्ड “सम्राट चौधरी के सामने लोगों ने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए” सर्च किया. हालांकि हमें अपनी पड़ताल में हाल में घटित ऐसी किसी घटना के संबंध में कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली.
अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को Google Lens की मदद से रिवर्स सर्च किया. इस दौरान हमें एक YouTube चैनल पर 26 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

(गूगल रिवर्स इमेज सर्च का परिणाम)
दरअसल यह YouTube वीडियो उसी जगह का है, हालांकि इसे दूसरे एंगल से शूट किया गया है. इस वीडियो में वायरल वीडियो से मिलते जुलते कई दृश्य मौजद हैं. हमने वायरल वीडियो के साथ YouTube में मौजूद दृश्यों की तुलना की है, जिसके परिणाम आप नीचे देख सकते हैं.


YouTube वीडियो के कैप्शन में मौजूद जानकारी के आधार पर जब हमने इसके बारे में और ढूंढ़ा तो हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो जुलाई 2025 का है. जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मधुबनी जिले के लौकही में प्रगति यात्रा के दौरान कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे. बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने भी इसके बारे में फेसबुक पोस्ट किया था. इसके बारे में दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी.
अब ये जानना जरूरी है कि क्या सम्राट चौधरी के खिलाफ कोई नारेबाजी हुई थी? हमने इस दावे की भी जांच की, हालांकि हमें अपनी पड़ताल में ऐसी कोई प्रामाणिक न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिससे यह साबित हो सके कि मधुबनी के इस कार्यक्रम के दौरान सम्राट चौधरी के खिलाफ कोई नारेबाजी हुई थी.
हमारी जांच के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कथित “वोट चोरी” के आरोपों को लेकर पहली प्रेस कांफ्रेस 7 अगस्त 2025 को की थी. जबकि वायरल वीडियो 26 जुलाई 2025 से इंटरनेट पर उपलब्ध है. इससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो विपक्ष द्वारा वोट चोरी के मुद्दे को उठाए जाने से लगभग दो सप्ताह पहले का है. बतौर रिपोर्ट, ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेस के बाद आया जबकि वायरल वीडियो उससे पुराना है.
और पढ़ें: क्या कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों का किया समर्थन?
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि सम्राट चौधरी के कार्यक्रम में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाए जाने का वीडियो एडिटेड है. इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है. और यूजर इसे सही समझकर शेयर कर रहे हैं.
Sources
YouTube Video by Jhahuri Madhubni Bihar1 Channel
Facebook Post by Information and PR Department, Government of Bihar
Media Report by NBT and Dainik Jagran
Own Analysis
Raushan Thakur
November 28, 2025
Salman
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025