शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या हालिया दिनों में हिंदू शख्स को अपशब्द कहने पर सऊदी अरब...

क्या हालिया दिनों में हिंदू शख्स को अपशब्द कहने पर सऊदी अरब में मुस्लिम शख्स की हुई गिरफ्तारी? पुरानी खबर गलत दावे के साथ हुई वायरल

सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि हिंदू प्रवासी को अपशब्द कहने पर सऊदी अरब ने अपने मुस्लिम नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि, ‘इसे कहते है हुक्मरान जो गलत का विरोध करते हैं चाहे वो किसी जाति धर्म भाषा के लोग हों हिंदुस्तान के हुक्मरानों को इससे कुछ सीखना चाहिए।’

 पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू करते हुए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए दावे के बारे में सर्च किया। जिसके बाद हमें इस स्क्रीनशॉट से जुड़ी कई जानकारियाँ मिली। हमें हिंदुस्तान टाइम्स का एक लेख मिला। जो कि मई 2020 में पोस्ट किया गया था।

इस लेख के मुताबिक सऊदी अरब पुलिस ने अपने एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। क्योंकि उस शख्स ने गैर-मुस्लिम एशियाई प्रवासी को अपशब्द कहे थे और मारपीट की थी। साथ ही इस्लाम धर्म अपनाने के लिए जोर डाला था। 

अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने ये सर्च करना शुरू किया कि क्या ये घटना हिंदू शख्स के साथ हुई थी। जिसके बाद हमें इस घटना से जुड़ी न्यूज 18, नवभारत टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैर्डड और हिंदुस्तान टाइम्स जैसी कई मीडिया रिपोर्टस मिली।

इन सभी रिपोर्ट्स में इस शख्स को गैर-मुस्लिम एशियाई प्रवासी बताया गया था। कहीं भी किसी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं था कि ये घटना हिंदू शख्स के साथ हुई है।

पड़ताल के दौरान हमें सऊदी अरब की न्यूज वेबसाइट गल्फ न्यूज पर एक रिपोर्ट मिली। हमें इस वेबसाइट पर भी इस घटना से जुड़ा एक आर्टिकल मिला। जिसके मुताबिक सऊदी अरब के शख्स ने गैर-मुस्लिम एशियाई प्रवासी के साथ मारपीट की और उसका वीडियो बनाया। जिसे उसने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद सऊदी अरब पुलिस ने शख्स को मानवता और इस्लाम धर्म का अपमान करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। 

Conclusion

सऊदी अरब में गिरफ्तार हुए शख्स की एक साल पुरानी खबर को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक शख्स ने गैर-मुस्लिम एशियाई प्रवासी को अपशब्द कहे और मार-पीट की। साथ ही इस्लाम धर्म अपनाने के लिए जोर डाला था। जिसके बाद सऊदी पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया।

Result: Misleading


Our Sources

Hindustan Times- https://www.hindustantimes.com/world-news/saudi-arabia-orders-arrest-of-its-citizen-for-abusing-non-muslim-asian-expat/story-JKccBXDf35ucl3M9HftgrI.html

Indian Express – https://www.newindianexpress.com/world/2020/may/06/saudi-man-abuses-non-muslim-asian-expat-for-not-embracing-islam-arrested-2139843.html

News18 –https://www.news18.com/news/world/saudi-arabia-orders-arrest-of-citizen-for-abusing-non-muslim-asian-expat-2607135.html

Outlook –https://www.outlookindia.com/newsscroll/saudi-arabia-orders-arrest-of-its-citizen-for-abusing-nonmuslim-asian-expat/1824858

NBT –https://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/order-to-arrest-person-who-abuses-non-muslim-asian-migrant-in-saudi-arabia/articleshow/75563702.cms


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular