सोमवार, अप्रैल 29, 2024
सोमवार, अप्रैल 29, 2024

होमFact Checkक्या अब CBSE की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए...

क्या अब CBSE की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए होंगे 22 प्रतिशत अंक? जानें वायरल दावे की पूरी सच्चाई

साल 2021 में होने वाली CBSE बोर्ड परीक्षा के लेकर शेयरचैट पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में होने वाले पासिंग नंबर के नियमों में बदलाव किए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में अब पास होने के लिए 33 प्रतिशत नंबर नहीं बल्कि 23 प्रतिशत नंबर ही चाहिए होंगे।  

बोर्ड परीक्षा

देखा जा सकता है कि इस दावे को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/photo/?fbid=238573844378351&set=a.190114585890944

https://www.facebook.com/photo/?fbid=1792076857621952&set=a.104825606347094

बोर्ड परीक्षा

Fact Check/Verification

साल 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

2021

वायरल दावे की पड़ताल जारी रखते हुए हमने Central Board of Secondary Education की आधिकारिक वेबसाइट को भी खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वहां ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली जिससे साबित होता हो कि बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए अब केवल 23 प्रतिशत नंबर चाहिए। 2018 में सीबीएसई में 33 प्रतिशत नंबर वाला नियम लागू हुआ था उसके बाद से अभी तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुए हैं।

अधिक जानकारी के लिए हमने Ministry of Education की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। खोज के दौरान हमें वहां भी बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स के नियमों में होने वाले बदलाव को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली।

2021

अधिक खोजने पर हमें PIB Fact Check का ट्वीट मिला। इस ट्वीट में उन्होंने वायरल हो रहे दावे को फर्ज़ी बताया है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है।

खोज के दौरान हमने पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर सितंबर, 2020 की है जब पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जयपुर के पत्रिका गेट का उद्घाटन किया था।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि बोर्ड परीक्षा में पासिंग मार्क्स को लेकर किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए अभी भी 33 प्रतिशत नंबर होना अनिवार्य है।        


Result: False


Our Sources

CBSE https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html

Twitter https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1351499190484930562

Ministry of Education https://www.education.gov.in/hi


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular