Authors
Claim:
वीडियो में डांस करते नज़र आ रहे व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल हैं।
Fact:
दावा भ्रामक है। यह वीडियो सौरभ कृपाल का नहीं है।
सेम सेक्स मैरिज को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में एक व्यक्ति बादशाह फिल्म के गाने ‘सजना’ पर डांस करता नज़र आ रहा है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नज़र आ रहे शख्स सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल हैं।
सुप्रीम कोर्ट में इन दिनों सेम सेक्स मैरिज के मुद्दे को लेकर सुनवाई चल रही है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि समलैंगिक विवाह के विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि यह पूरे समाज पर असर डालने वाला विषय है। रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की सुनवाई से एलजीबीटीक्यू समाज को बहुत उम्मीदें हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकाले। इसके बाद एक कीफ्रेम को Yandex रिवर्स सर्च किया। हमें ‘damandiaries’ नामक इंस्टाग्राम हैंडल पर साल 2022 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो मौजूद है।
इस इंस्टाग्राम हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह प्रोफाइल दमन चौधरी नामक एक डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर की है। इस हैंडल पर उनके और भी कई डांसिगं वीडियो मौजूद हैं।
पड़ताल के दौरान हमें वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल का ट्वीट भी मिला। उन्होंने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में वे मौजूद नहीं हैं। उन्होंने लिखा, “एक व्यक्ति का डांस करते हुए वीडियो वायरल है, जिसे लेकर कहा जा रहा कि वह व्यक्ति मैं हूं। पहली बात कि वह व्यक्ति मैं नहीं हूं। किसी भी व्यक्ति का इस तरह से मजाक उड़ाना एक घटिया तरह की होमोफोबिया है। कट्टर विचारों वाले लोग अपनी नफरत को जस्टाफाई भले कर लें, लेकिन वह तब भी घटिया ही रहेगा। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें: Fact Check: मणिपुर हिंसा का बताकर वायरल हुआ फायरिंग का तीन साल पुराना वीडियो
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो जाती है कि सोशल मीडिया पर डांस करते हुए वायरल वीडियो में मौजूद व्यक्ति वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल नहीं हैं।
Result: False
Our Sources
Instagram Post by Damandiaries on January 8, 2022
Tweet by Advocate Saurabh Kirpal on May 4, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in