Fact Check
डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के नाम पर सोशल मीडिया में शेयर किया गया भ्रामक दावा
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर का नाम अमेरिका के मशहूर हार्वर्ड विश्विद्यालय में बड़े बड़े विचारकों के साथ लिखा गया है.
सोशल मीडिया पर आये दिन तमाम यूजर्स अपने आदर्शों को लेकर तस्वीरें या वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इनमे से कुछ पोस्ट्स सही होते हैं तो वहीं कुछ पोस्ट्स भ्रामक भी होते हैं. कुछ ऐसा ही वाकया सोशल मीडिया पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को लेकर किये गए पोस्ट के साथ देखने को मिला. अम्बेडकर को अपना आदर्श मानने वाले एक यूजर ने एक तस्वीर साझा की है जिसमे क्लासरूम जैसे दिखने वाले एक स्थान पर पीछे बोर्ड पर कई अन्य विभूतियों के साथ डॉक्टर भीमराव का भी नाम लिखा हुआ है. उक्त तस्वीर को प्रतिष्ठित हावर्ड यूनिवर्सिटी के एक क्लासरूम का बताते हुए यूजर ने दावा किया कि बाबा साहेब का नाम हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बड़े-बड़े विचारकों के साथ लिखा गया है.
यह दावा फेसबुक पर भी ख़ासा वायरल हो रहा है. उक्त दावे से संबंधित फेसबुक पोस्ट्स यहां देखे जा सकते हैं.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर ढूंढा जहां हमें यह जानकारी प्राप्त हुई कि वायरल तस्वीर को कई पोर्न वेबसाइट्स पर प्रकाशित किया गया है.
गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों को देखने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के किसी क्लासरूम से संबंधित नहीं है बल्कि यह एक पॉर्न वीडियो का एक दृश्य है, जिसे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक क्लासरूम के नाम पर शेयर किया जा रहा है. भारत में पॉर्न पर पाबंदी है। वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने एक बाह्य टूल का इस्तेमाल किया है और इसी वजह से हमने पॉर्न वीडियो का लिंक एम्बेड ना करने की बजाय उक्त वीडियो का एक स्क्रीनशॉट नीचे दिया है जिसे देखकर यह समझा जा सकता है कि वायरल तस्वीर असल में इसी वीडियो का एक हिस्सा है.
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर और वेबसाइट से प्राप्त वीडियो से लिए गए एक स्क्रीनशॉट के बीच तुलनात्मक अध्ययन भी किया जहां यह बात साफ हो गई कि वायरल तस्वीर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के किसी क्लासरूम से संबंधित नहीं है बल्कि यह एक पॉर्न वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट है जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
यह पता चलने के बाद कि वायरल तस्वीर असल में एक पॉर्न वीडियो का हिस्सा है हमने यह जांचने का प्रयास किया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वायरल तस्वीर हास्य के संदर्भ में सोशल मीडिया पर शेयर की गई हो। लेकिन उक्त यूजर के द्वारा पूर्व में किये गए ट्वीट्स को देखकर हमें यह यकीन हो गया कि वायरल तस्वीर हास्य के संदर्भ में शेयर नहीं की गई है. गौरतलब है कि उक्त यूजर द्वारा कई अन्य फेक दावे भी शेयर किये गए हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि वायरल तस्वीर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के किसी क्लासरूम से संबंधित नहीं है बल्कि यह एक पॉर्न वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट है जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Result: Misleading
Sources:
Video obtained from a porn website
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in