Fact Check
बच्चा चोर गैंग के नाम पर वायरल हो रहा यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि इसमें मौजूद लोग बच्चा चोर हैं।

Fact
बच्चा चोर गैंग के नाम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ध्यान से देखने पर करीब 10वें सेकेंड पर वीडियो में एक डिस्क्लेमर लिखा दिखाई दिया, जिसमें लिखा है, ‘ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और सभी घटनाएं और पात्र काल्पनिक हैं।’

इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। हमें ‘Social Message’ नामक एक यूट्यूब चैनल पर 22 जून को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “बच्चे पकड़ने वाले को पब्लिक ने रंगे हाथ पकड़ा।” इसके अलावा, 5 मिनट 8 सेकेंड के इस वीडियो में 5वें सेकेंड पर ये बताया गया है कि ये वीडियो केवल सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है। गौरतलब है कि यह वही वीडियो है जो अभी बच्चा चोर के नाम पर शेयर हो रहा है।
इससे यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर एक गैंग द्वारा बच्चा चोरी किए जाने के नाम पर वायरल हो रहा यह वीडियो स्क्रिप्टेड है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in