Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया जुबेर नाम का एक दुकानदार गोलगप्पे के पानी में हार्पिक मिला रहा है। इस वीडियो के माध्यम से एक धर्म विशेष पर निशाना साधा जा रहा है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने इस वीडियो को ध्यान से देखना शुरू किया। इस दौरान लगभग 3 मिनट 40 सेकेंड पर एक डिस्कलेमर लिखा दिखाई दिया, जिसमे लिखा है, ‘ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और सभी घटनाएं और पात्र काल्पनिक हैं।’

इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड की मदद से फेसबुक पर सर्च किया। हमें ‘Gyan Bhandar’ नामक एक फेसबुक पेज पर 7 जुलाई, 2022 को अपलोड किया गया एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में वही वीडियो अपलोड किया गया है, जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल है।

इसके कैप्शन में लिखा है, “डिस्क्लेमर, यह वीडियो एक पूर्ण कल्पना है, वीडियो में सभी घटनाओं को स्क्रिप्ट किया गया है और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है, यह किसी भी तरह की गतिविधि को बढ़ावा नहीं देता है। वास्तविक व्यक्तियों, जीवित या मृत, या वास्तविक घटनाओं के साथ कोई समानता, विशुद्ध रूप से संयोग है।”
इससेे स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। हमने इस फेसबुक पेज के ‘Intro’ सेक्शन को देखा, जहां लिखा है कि ये बात ध्यान रहे कि हम लोगों को धोखाधड़ी से बचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए केवल स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं।
इसके अलावा, हमने Gyan Bhandar फेसबुक पेज के एडमिन से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “मेरी सभी वीडियो स्क्रिप्टेड होती हैं और मनोरंजन तथा जागरूकता के उद्देश्य से बनाई जाती हैं। इस बात का जिक्र हम अपने पेज के अबाउट सेक्शन, कवर फोटो तथा वीडियो के अंदर करते हैं।”
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]