Fact Check
बुर्काधारी व्यक्ति द्वारा बच्चा चोरी किए जाने के नाम पर वायरल हुआ यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि एक बुर्काधारी व्यक्ति एक बच्चे को चुराकर भाग रहा है। वीडियो के मुताबिक, बाद में उस व्यक्ति को पकड़ लिया जाता है। इस वीडियो को लोग सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करते हुए बुर्का पहनने वालों की आलोचना कर रहे हैं, साथ में बुर्का पर बैन लगाने की मांग भी कर रहे हैं।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखना शुरू किया। इस दौरान हमें वीडियो में करीब 40वें सेकेंड पर एक डिस्कलेमर लिखा नज़र आया। जिसमें लिखा गया है कि “हमारा मकसद किसी की भावना को ठोस पहुंचाना नहीं है। यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।” इससे स्पष्ट है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है।

इसके बाद हमें वीडियो के नीचे एक फेसबुक लिंक दिखा, जिसमें लिखा था कि ‘ऐसे और वीडियो देखने के लिए सोनू चौधरी की प्रोफाइल’ पर क्लिक करें। उस लिंक को क्लिक करने पर हमें इस तरह के और भी स्क्रिप्टेड वीडियो मिले। सोनू चौधरी के फेसबुक पेज पर उनके यूट्यूब चैनल का भी लिंक है, जिस पर ये वीडियो 14 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया है। वीडियो में करीब चार मिनट 47 सेकेंड पर हमें वही डिस्कलेमर लिखा नज़र आता है जो वायरल वीडियो में मौजूद है। हमने वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए सोनू चौधरी से संपर्क किया है। उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा।
इस तरह के कई स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल हम पहले भी कर चुके हैं, जिन्हें यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in