Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
नोएडा के एक अपार्टमेंट में मुस्लिम युवक बुर्का पहनकर घुसते पकड़ा गया
यह वीडियो अजमेर का है और बुर्का पहने पकड़ा गया युवक हिंदू है, जिसकी पहचान ‘देव’ के रूप में हुई है.
उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक अपार्टमेंट में बुर्का पहनकर घुसते हुए एक मुस्लिम युवक के पकड़े जाने का दावा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सांप्रदायिक रंग देते हुए शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बुर्का पहने एक युवक को रोकता है और उससे चेहरा दिखाने को कहता है. इसके बाद वह युवक से पूछता है कि वह बुर्का पहनकर क्यों घूम रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि युवक किसी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से वहां गया था. साथ ही, वे भारत सरकार से बुर्के पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.
हालांकि, यह वीडियो अजमेर का है और बुर्का पहने पकड़ा गया युवक हिंदू है, जिसकी पहचान ‘देव’ के रूप में हुई है.
यह वीडियो एक्स और फ़ेसबुक पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, “नोएडा के एक अपार्टमेंट में अब्दुल बुर्का पहन के घुसा. मर्द को भी बुर्का अलाउड कर दिया है क्या. ? भारत सरकार से निवेदन है कि बुर्के पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं. ये कोई आतं*कवादी गतिविधि को अंजाम दे सकतें है। इनका ट्रैक रिकॉर्ड रहा है…”

दरअसल, यह वीडियो दिल्ली के ज्योति नगर की एक हालिया घटना की पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक युवक ने एक लड़की को पांचवीं मंज़िल से धक्का दे दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आरोपी तौफीक़ बुर्का पहनकर लड़की के घर गया था. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था. पुलिस ने आरोपी तौफीक़ को उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ़्तार कर लिया है.
नोएडा में बुर्का पहने पकड़े गए मुस्लिम युवक के दावे से वायरल हुए वीडियो की जांच के लिए, हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खंगाला. इस दौरान हमें ‘ज़ी राजस्थान‘ की 20 मई 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी वीडियो का स्क्रीनशॉट कवर फ़ोटो के रूप में इस्तेमाल किया गया था.
पाकिस्तान में एक महिला के साथ हुई मारपीट का 5 साल पुराना वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से वायरल

रिपोर्ट के मुताबिक़, यह वीडियो राजस्थान के अजमेर का है, जहां दरगाह क्षेत्र के ख़ादिम मोहल्ला में बुर्का पहनकर घूम रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ा. युवक कई दिनों से इलाके में घूमता देखा गया था, जिससे संदेह पैदा हुआ और उसे पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
पकड़े गए युवक की पहचान रामगंज इलाके के निवासी ‘देव’ के रूप में हुई. पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
नवभारत टाइम्स, अमर उजाला और ईटीवी भारत सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स में अजमेर की इस घटना को कवर किया गया है.
इसके बाद, हमने दरगाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पन्नीग्राम पुलिस चौकी के इंचार्ज गिरधारी लाल से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि यह घटना 19 मई की है. उन्हें खादिम इलाके में बुर्का पहने एक लड़के की सूचना मिली थी, जो किसी लड़की से मिलने आया था. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था. युवक को पकड़कर चौकी लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम देव पुत्र राजू, जाति धानका बताया. चौकी इंचार्ज ने स्पष्ट किया कि लड़का हिन्दू समुदाय से संबंध रखता है.
इसके अलावा, हमें नोएडा में हाल-फ़िलहाल घटित ऐसी किसी भी घटना के बारे में रिपोर्ट्स नहीं मिलीं, जिसमें बुर्का पहनकर किसी अपार्टमेंट या सोसाइटी में घुसते युवक को पकड़ा गया हो.
स्पष्ट है कि नोएडा का बताकर सांप्रदायिक रंग के साथ शेयर किया गया वीडियो असल में अजमेर के दरगाह क्षेत्र के खादिम मोहल्ले का है, जहां बुर्का पहने पकड़ा गया युवक हिंदू समुदाय का था.
Sources
Reports- Zee Rajasthan, Navbharat Times, Amar Ujala and ETV Bharat
Telephonic Conversation with Chowki In-Charge, Pannigram
JP Tripathi
November 26, 2025
Salman
November 17, 2025
Raushan Thakur
November 12, 2025