Fact Check
क्या वायनाड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी की तस्वीर पर चढ़ाई माला? जानें सच
Claim
वायनाड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Fact
यह पुरानी तस्वीर ओणम के जश्न के समय की थी।
21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि थी। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वायनाड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। हालाँकि, जाँच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। यह पुरानी तस्वीर ओणम के जश्न के समय ली गई थी।
28 मई 2025 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में कुछ लोग राहुल गाँधी की तस्वीर के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “केरल के वायनाड में स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी पार्टी के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जिस फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं, वह तस्वीर राहुल गांधी की है।”
ऐसे अन्य पोस्ट्स यहाँ और यहाँ देखें।

Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं मिली।
अब हमने इस तस्वीर से जुड़ी जानकारी पाने के लिए वायनाड कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमें बताया कि फोटो में दीपक जलाते हुए व्यक्ति विनोद सेन हैं, जो नेय्याट्टिनकारा के निवासी हैं और तिरुवनंतपुरम जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) के महासचिव हैं।
इसके बाद हमने विनोद सेन की फेसबुक प्रोफाइल भी देखी। विनोद सेन की तस्वीर की तुलना वायरल तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति से करने पर यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में वे ही राहुल गाँधी की फोटो के साथ नजर आ रहे हैं।

जांच में आगे हमने विनोद सेन से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल तस्वीर में राहुल गाँधी की फोटो के साथ वे ही हैं।
सेन ने न्यूज़चेकर को बताया कि, “यह तिरुवनंतपुरम के नेय्याट्टिनकारा निर्वाचन क्षेत्र की तस्वीर है। तस्वीर में एसके अशोक कुमार और मैं हूँ। मैं तिरुवनंतपुरम डीसीसी का महासचिव हूँ, जबकि एसके अशोक कुमार उस समय (केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी) केपीसीसी के सचिव थे।” सेन ने आगे बताया कि, “यह फोटो कम से कम पांच साल पुरानी है और इसमें किसान कांग्रेस तिरुपुरम द्वारा आयोजित ओणम समारोह के अंतर्गत तिरुपुरम पंचायत में आयोजित ओणम बाजार का उद्घाटन दिखाया गया है। फोटो में मैं ही दीपक जलाता नजर आ रहा हूं। एसके अशोक कुमार द्वारा दीपक जलाकर ओणम बाजार का उद्घाटन करने के बाद मैंने भी दीपक जलाया था। तिरुपुरम किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मित्रम लालू, राहुल गांधी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने ही वहां राहुल गाँधी की फोटो लगाई थी। उस समय की ओरिजिनल तस्वीर अब मेरे पास मौजूद नहीं है। “
वायरल तस्वीर में अशोक कुमार, विनोद सेन के बाईं ओर खड़े हैं, जिनका चेहरा कैमरे की तरफ नहीं है। जांच के दौरान हमने उनका फेसबुक अकाउंट भी खंगाला। कद काठी से प्रतीत होता है कि विनोद सेन के बाईं ओर खड़े व्यक्ति अशोक कुमार ही हैं।
पढ़ें: बांग्लादेश में सीवर टैंक में घुसकर सफाई करते व्यक्ति की तस्वीर भारत की बताकर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं यह दावा फ़र्ज़ी है। यह पुरानी तस्वीर ओणम के जश्न के समय ली गई थी।
Sources
Conversation with Vinod Sen, Thiruvananthapuram DCC General Secretary
Facebook Profile of Vinod Sen
Facebook Profile of S K Ashok Kumar