नदी में नाव, आसमान में एरोप्लेन, ब्रिज पर बस और नीचे से गुजर रही रेलगाड़ी…सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ‘अद्भुत’ फोटो में कुछ ऐसा ही दृश्य नजर आ रहा है. दावा है कि ये तस्वीर वाराणसी की है.
तस्वीर को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “एक ही फोटो फ्रेम में ट्रांसपोर्ट के सभी माध्यम, तस्वीर बनारस की है”. इस कैप्शन के साथ यह फोटो फेसबुक पर ट्विटर पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं.

Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘Our Rajamahendravaram’ नाम का एक फेसबुक पेज मिला. इस पेज पर वायरल तस्वीर 16 नवंबर 2021 को शेयर की गई थी. राजामहेंद्रवरम या राजामुंदरी आंध्र प्रदेश के एक शहर का नाम है. इस पेज पर फोटो के साथ यह भी लिखा है कि ये जगह राजामुंदरी से कोव्वुर जाने वाले रास्ते की है. साथ ही, इस पोस्ट में फोटो का क्रेडिट ‘Aurobindo_sf’ नाम की एक इंस्टाग्राम आईडी को दिया गया है.

खोजने पर हमें इस इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल तस्वीर भी मिल गई. यहां तस्वीर को 30 अक्टूबर 2021 को शेयर किया था. पोस्ट में तस्वीर की लोकेशन गोदावरी नदी, राजामुंदरी बताई गई है.
इसके अलावा, यह भी लिखा है कि वायरल फोटो एडिटेड है और इसमें हवाई जहाज अलग से जोड़ा गया है. वायरल तस्वीर के साथ पोस्ट में ‘असली तस्वीर’ को भी शेयर किया गया है, जिसमें आसमान में हवाई जहाज नहीं दिख रहा है.

इस इंस्टाग्राम आईडी के बायो के अनुसार, यह पेज गोपी नाम के एक फोटोग्राफर का है जो एक रेल फैन (RAILFAN) है. पेज पर सिर्फ अलग-अलग रेलगाड़ियों की ही तस्वीरें मौजूद हैं.
राजामुंदरी, गोदावरी ब्रिज जैसे कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें वायरल फोटो में दिख रहे ब्रिज की कई और भी तस्वीरें मिल गईं. इसका नाम गोदावरी ब्रिज है, जो आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी में स्थित है. 4.1 किलोमीटर लंबा यह ब्रिज गोदावरी नदी के पर बना हुआ है.
वायरल फोटो वाले ब्रिज और गोदावरी ब्रिज की तस्वीरों को मिलाने पर यह साफ हो जाता है कि दोनों एक ही जगह की तस्वीरें हैं. यह वाराणसी का ब्रिज नहीं है, जैसा की दावा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें…दिल्ली-NCR में आए भूकंप से जोड़कर वायरल हुआ कुत्ते का डेढ़ साल से ज्यादा पुराना वीडियो
हमनें फोटो के बारे में अन्य जानकारी लेने के लिए ‘Aurobindo_sf’ इंस्टाग्राम पेज चला रहे फोटोग्राफर से भी संपर्क करने की कोशिश की है. अगर उनका जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट कर दिया जाएगा.
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में यह बात साबित हो जाती है कि ट्रांसपोर्ट के ‘सभी माध्यमों’ को दिखा रही है ये तस्वीर वाराणसी की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश की है. तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Result: False
Our Sources
Facebook post by ‘Our Rajamahendravaram’
Instagram Page ‘Aurobindo_sf’
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]