Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
श्रद्धा कपूर धार्मिक चिन्ह के ऊपर सैंडल पहनकर खड़ी हुईं
Verification
Sharechat के एक यूजर ने हमें एक पोस्ट भेजी है जिसमें दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर धार्मिक चिन्ह के ऊपर सैंडल पहने खड़ी हैं। हमने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तस्वीर को ढूंढा तो पता चला कि ये फोटो 2017 और 2018 में भी इसी दावे के साथ शेयर की गई थी।
— Saddam (@Saddam46014728) July 26, 2017
— Zamir Siddiqi ضمیر صدیقی (@ZamirSiddiqi1) September 21, 2018
— Vinay Kumar (@VinayKu04985040) September 2, 2018
इस तस्वीर के पीछे ‘इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ लिखा है जो कि एक टीवी शो का नाम है। ये शो 2009 में शुरू हुआ था और 2014 में खत्म हुआ था। Google पर ‘श्रद्धा कपूर’ और ‘इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ कीवर्ड्स डाले तो हमारे सामने कुछ तस्वीरें आईं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।
इन तस्वीरों में से ही एक तस्वीर वायरल हो रही है। जब हमने ये सारी तस्वीरें देखीं तो पता चला कि 2014 में आई फिल्म एक विलन के प्रमोशन के लिए श्रद्धा कपूर ‘इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ शो में हिस्सा लेने पहुंची थी। वायरल हो रही तस्वीर को एडिट करके गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है क्योंकि असली फोटो में श्रद्धा के पैरों के नीचे किसी भी तरह का चिन्ह नहीं है।
Tools Used
Result: False
JP Tripathi
April 22, 2021
Raushan Thakur
April 16, 2025
Komal Singh
April 16, 2025