Authors
Claim
अयोध्या में सिख और हिंदू समुदाय के लोगों ने भगवान राम और गुरु नानक को याद किया.
Fact
नहीं, यह वीडियो अयोध्या का नहीं है और क़रीब 5 वर्ष पुराना है.
सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में बनाए गए राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य भूमिका निभाई. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फिल्म, साहित्य, धर्म, खेल समेत अन्य जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर गुरबाणी गायन करते सिख कीर्तनियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या में राम की पैड़ी पर सिख और हिंदू समुदाय के लोगों ने भगवान राम और गुरु नानक को याद किया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो क़रीब 5 साल पुराना है और मुंबई में हुए ‘अखंड कीर्तनी जत्थे’ के एक समागम का है.
वायरल वीडियो 2 मिनट 3 सेकेंड का है. इस वीडियो में सिख समुदाय से जुड़े लोग गुरबाणी गायन करते और “राम राम” जपते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के ऊपर वाले हिस्से में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “बोलो राम बोलो राम जय श्री राम”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो में दिख रहे दृश्यों की मदद से कीवर्ड सर्च किया. इस दौरान हमें वीडियो में दिख रहे सिख कीर्तनी मनप्रीत सिंह कानपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 8 अप्रैल 2020 को प्रीमियर किया गया वीडियो मिला.
करीब 1 घंटे 44 मिनट के इस वीडियो में हमें करीब 40 मिनट 15 सेकेंड से वह हिस्सा मिला, जो वायरल वीडियो में मौजूद है.
पड़ताल के दौरान हमने वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि वीडियो के निचले हिस्से में कार्यक्रम, उसके स्थान और तारीख की जानकारी दी गई है. वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, 20 से 24 फ़रवरी 2019 तक मुंबई में सिख समूह ‘अखंड कीर्तनी जत्था’ का सालाना समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी दौरान 24 फ़रवरी 2019 को सिख कीर्तनी मनप्रीत सिंह कानपुरी ने यह कीर्तन किया था.
जांच में हमें अखंड कीर्तनी जत्था के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से भी 24 फ़रवरी 2019 को अपलोड किया गया इस कार्यक्रम का वीडियो मिला. इस वीडियो में भी हमें करीब 40 मिनट 15 सेकेंड से वह दृश्य देखने और सुनने को मिले, जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं.
हमने सिख कीर्तनी एवं प्रचारक मनप्रीत सिंह कानपुरी से भी संपर्क करने की कोशिश की है, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो अयोध्या का नहीं है और क़रीब 5 साल पुराना है.
Result: Missing Context
Our Sources:
Video Uploaded by Bhai Manpreet Singh Kanpuri Youtube Channel on 8th April 2020
Video Uploaded by AKJ.Org Youtube Channel on 24th Feb 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z