Authors
Claim
केरल के वायनाड स्थित हिन्दुओं के श्री सीताराम मंदिर पर चार साल पहले राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने मुस्लिमों को कब्जा दिला दिया था। एक्स पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।
Fact
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने दावे से संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
अब हमने वायरल दावे के साथ शेयर किये गए वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें दावे वाले वीडियो के साथ 17 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया एक यूट्यूब पोस्ट मिला, जिसमें इस मंदिर को पाकिस्तान का बताया गया है।
जांच में आगे हमने दिए गए पते के साथ गूगल मैप्स पर मंदिर की लोकेशन को खोजा। गूगल मैप्स पर इस स्थान का स्ट्रीट व्यू तो मौजूद नहीं है। लेकिन पाकिस्तान के इसी पते पर मिले सीताराम मंदिर की तस्वीरें दावे वाले मंदिर से मिलती हैं।
पढ़ें: Fact Check: गायों से भरे ट्रकों का यह वीडियो भारत का नहीं है
अब हमने इस मंदिर के पते को गूगल कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें दिसंबर 2023 में मंदिर की तस्वीरों के साथ प्रकाशित कई रिपोर्ट्स मिलीं। पाकिस्तान में ऐतिहासिक सीताराम मंदिर के नीचे चिकन दुकान बनाने के विरोध में हुए आक्रोश पर प्रकाशित रिपोर्ट्स इस बात की पुष्टि करती हैं कि वीडियो में नज़र आ रहा मंदिर पाकिस्तान के अहमदपुर में स्थित है। रिपोर्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ा जा सकता है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो वायनाड का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है। अब इसे फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Conclusion: False
Sources
Social Media post.
Google Maps.
Report by Punjabi Jagran on 16 December 2023.
Report by Asia Net on 16 December 2023.
Report by Punjab Kesari on 17 December 2023.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1