रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkसोमनाथ भारती ने शेयर किया झूठे दावे वाला ट्वीट, भारत-पाक के मैच...

सोमनाथ भारती ने शेयर किया झूठे दावे वाला ट्वीट, भारत-पाक के मैच में नहीं लगे ‘केजरीवाल जीतेगा’ के नारे

Claim

भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए विश्व कप मैच के दौरान लगे केजरीवाल जीतेगा के नारे

दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के प्रति दीवानगी ऐसी की आज भारत और पाकिस्तान के विश्व कप मैच में लगे नारे,
*
जीतेगा भाई जीतेगा केजरीवाल जीतेगा …*@ArvindKejriwal @SanjayAzadSln@msisodia@attorneybharti@AnkitLal
pic.twitter.com/WvwYEy2BbD

— Deshbhakt Dheeraj ( Jabra Fan Ak & ms (@AapActive123) June 16, 2019

Verification

ट्विटर पर ये वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है यहां तक कि आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

सोमनाथ भारती के इस ट्वीट को कई बार रीट्वीट और लाइक किया गया है। सोमनाथ भारती की ही तरह कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal जी के प्रति दीवानगी ऐसी की आज भारत और पाकिस्तान के विश्व कप मैच में लगे नारे #जीतेगा_भाई_जीतेगा_केजरीवाल_जीतेगा
@ArvindKejriwal @AapKaGopalRai @Amitjanhit @jantatv_news @AjayShukla1 @AamAadmiParty pic.twitter.com/MXfksbrAWQ

— Naseeb Hindustani (@NaseebHindustan) June 16, 2019

विश्व कप के दौरान देखने को मिली दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के प्रति दीवानगी , विश्व कप मैच में लगे केजरीवाल की जीत के नारे,

*जीतेगा भाई जीतेगा केजरीवाल जीतेगा …*✌✌✌@ipathak25 @AnkushNarang_ #दिल्ली_में_तो_केजरीवाल pic.twitter.com/djDPjej1XS

— Asif Choudhary (@AsifChoudhary_) June 16, 2019

हमारी टीम ने इस वीडियो की जांच शुरु करते हुए सबसे पहले वीडियो को रीप्ले मोड पर रखकर कई बार देखा। जिसके बाद हम कई नतीजों पर पहुंचे जैसे कि लोगों ने जिस तरह के कपड़े पहनें उसे देखकर लगता है कि उस वक्त गर्मी थी लेकिन हम 16 जून 2019 की बात करें तो मैनचेस्टर में बारिश हो रही थी और वहां का तापमान 9 से 18 C था।

इससे हमें यह तो अंदाजा हो गया कि यह वीडियो 2019 विश्व कप का नहीं है। लेकिन हमारी पड़ताल यहीं नहीं रूकी हमने इससे संबंधित सभी जानकारियों को तलाशने की कोशिश की जिसमें हमें लगातार सफलता भी मिली। वायरल वीडियो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो वीडियो के आखिरी में लिखा दिखेगा ICC WORLD CUP 2015 जिससे साफ हो गया कि यह वीडियो 2019 विश्व कप का नहीं है जैसा कि सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है।

इसके बाद हमने Google Reverse Image की मदद से 2015 विश्व कप मैच के स्टेडियम की तस्वीरें देखी जो की ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। आप देख सकते हैं कि वायरल वीडियो और पड़ताल के दौरान मिली तस्वीर का बैकग्राउंड एक जैसा है।

वायरल हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट

विश्वकप 2015 के मैच की तस्वीर

अब आप इंग्लैंड में हो रहे 2019 विश्व कप मैच की तस्वीरें देखिए जिसके बाद आप भी इनमें फर्क कर पाएंगे

Tools Used

  • Google Reverse Image
  • YouTube Search
  • InVID

Result- Partly False

Most Popular