रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkयूपी बीजेपी के सपोर्ट में बनाये गए गाने को गलत दावे के...

यूपी बीजेपी के सपोर्ट में बनाये गए गाने को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर किया गया शेयर

सोशल मीडिया पर 29 सेकंड की एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा एक गाना रिलीज करके बताया गया है कि यूपी में सपा सरकार बनने पर राम मंदिर का निर्माण रुक जाएगा।

29 सेकेंड के इस वीडियो में, ‘आई सपा तो मंदिर का निर्माण रुकेगा, लहराएगा हरा झंडा और भगवा झुकेगा, गजवा-ए-हिन्द एजेंडा फिर नहीं रुकेगा’ गाना गाया गया है।

आई सपा तो मंदिर का निर्माण रुकेगा
FB screenshot

उपरोक्त फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।

आई सपा तो मंदिर का निर्माण रुकेगा
FB screenshot

उपरोक्त फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।

आई सपा तो मंदिर का निर्माण रुकेगा
FB screenshot

उपरोक्त फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।

आई सपा तो मंदिर का निर्माण रुकेगा
FB screenshot

कुछ ट्विटर यूजर्स ने भी उपरोक्त दावे को शेयर किया है।

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके मद्देनजर सूबे में अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए सियासी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सूबे की राजनीति को जाति और धर्म के बिना समझना आसान नहीं है। इस वक्त सूबे में राज्य की करीब 70-75 फीसदी आबादी किसी न किसी खास पार्टी का वोट बैंक है। उत्तर प्रदेश में तीन पार्टियां सपा, भाजपा और बसपा हैं, जिनकी जाति और धर्म पर सबसे मजबूत पकड़ है। इन पार्टियों को मुद्दे से हटकर जाति और धर्म के नाम पर वोट पड़ता है। एक तरफ सपा यादव और मुस्लिम वोटर्स को रिझाने में लगी है, बसपा ब्राह्मण वोटर्स को रिझाने में लगी तो भाजपा हिन्दू वोटर्स को एक करने में जुटी है।’ 

Fact Check/Verification

 

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे invid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। इसके बाद एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया, लेकिन हमें इस वीडियो से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

आई सपा तो मंदिर का निर्माण रुकेगा

इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स की सहायता से यूट्यूब सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें 6.56 मिनट का एक वीडियो मिला। पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि यह वही वीडियो है, जिससे 29 सेकंड की क्लिप काटकर उपरोक्त दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में गायक का नाम ‘संदीप आचार्य अयोध्यावासी’ लिखा है और उस गायक का नंबर भी लिखा गया है। इसके अलावा एक फेसबुक पोस्ट में भी गायक का नंबर दिया गया है, जिसका स्क्रीनशॉट नीचे देखा जा सकता है।

आई सपा तो मंदिर का निर्माण रुकेगा
YOUTUBE screenshot
आई सपा तो मंदिर का निर्माण रुकेगा
FB screenshot

वीडियो का सच पता करने के लिए हमने गायक संदीप आचार्य से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह गाना उन्होंने ही लिखा और गाया भी है। उन्होंने आगे बताया, मैं एक हिंदूवादी गायक हूँ और लाखों की संख्या में मेरे फॉलोवर्स हैं। इस गाने के पीछे मेरे विचार यह थे कि जो पार्टी 90 के दशक में रामभक्तों पर गोलियां चलवा सकती है अगर वह सत्ता में वापस आती है तो राम मंदिर निर्माण रूकवाने की कोशिश करेगी। यह गाना मैंने हिंदुओं को जागरूक करने के लिए बनाया है।” 

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा गाना मुस्लिम समुदाय द्वारा नहीं बनाया गया है और ना ही यह गाना समाजवादी पार्टी द्वारा प्रायोजित है। वायरल क्लिप के साथ भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।

Result: Misleading

Sources

YouTube Video- https://www.youtube.com/watch?v=AWLqthWEBSE

Direct Contact

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular