Fact Check
आत्मदाह करने की कोशिश करते सपा कार्यकर्ता का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल
Claim
यह वीडियो समाजवादी पार्टी के नेता का है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने गए और खुद ही आग की चपेट में आ गए।
Fact
यह वीडियो मार्च 2022 का है, जब अपनी पार्टी की हार से दुखी होकर एक सपा कार्यकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश की थी।
Claim
यह वीडियो समाजवादी पार्टी के नेता का है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने गए और खुद ही आग की चपेट में आ गए।

फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 10 मार्च 2022 के एक एक्स पोस्ट में नजर आया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “बड़ी घटना लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने खुद को आग लगा ली।”

जाँच में आगे हमने “लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने खुद को आग लगा ली” की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल क्लिप से मिलते दृश्यों के साथ प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह घटना मार्च 2022 की है। उस दौरान अपनी पार्टी की हार से दुखी होकर सपा कार्यकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश की थी।
आज तक द्वारा 10 मार्च 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि उस दौरान भाजपा गठबंधन की जीत से आहत विपक्षी समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर ने लखनऊ में भाजपा दफ्तर के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा दफ्तर के सामने आत्मदाह की कोशिश करते सपा कार्यकर्ता के कपड़ों में लगी आग को वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने बुझाई और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया था।
इस मामले पर इंडिया टुडे और ईटीवी भारत ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की थी।


जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते है कि यह पुराना वीडियो मार्च 2022 का है, जब अपनी पार्टी की हार से दुखी होकर एक सपा कार्यकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश की थी।
Sources
Old Social Media Post
Report published by Aaj Tak on 10th March 2022.
Report published by India Today on 10th March 2022.
Report published by ETV Bharat on 10th March 2022.