Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट का हालिया वीडियो।
यह वीडियो एक साल पुराना है।
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में भीड़ के बीच से एक व्यक्ति कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। इस वीडियो को हाल ही में हुई घटना का बताया जा रहा है।
17 मई 2025 के फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में 9 सेकंड का वीडियो मौजूद है। वीडियो में एक व्यक्ति कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “आज फिर कूट दिया कन्हैया कुमार को… पहले गले लगाया, फिर तबियत से धुनाई कर दी किसी बिहारी नौजवान ने कन्हैया कुमार की…”
ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने “कन्हैया कुमार को थप्पड़ लगने की घटना” की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें हाल में हुई ऐसी किसी घटना की रिपोर्ट नहीं मिली।
जांच के दौरान हमें वायरल क्लिप के विज़ुअल्स के साथ साल 2024 में आज तक के यूट्यूब पर अपलोड वीडियो रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस और INDIA ब्लॉक के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट हो गई थी। उस दौरान माला पहनाने के बहाने आए युवकों ने कन्हैया कुमार को थप्पड़ मार दिया था।

हिन्दुस्तान द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि कन्हैया कुमार पर ये हमला AAP के ऑफिस के बाहर 17 मई 2024 को हुआ था। जब एक मीटिंग के बाद वह ऑफिस से बाहर निकले थे तो कुछ लोग माला पहनाने के बहाने उनके पास आए थे और उनपर इंक फेंककर थप्पड़ मारने की कोशिश की थी।
जनसत्ता द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि उस दौरान वहां मौजूद आम आदमी पार्टी की पार्षद छाया शर्मा के साथ भी बदसलूकी की गई थी। जिसके बाद छाया शर्मा ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट का पुराना वीडियो हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।
Sources
Report published by Aaj Tak on 19th May 2024.
Report published by Hindustan on 21th May 2024.
Report published by Jansatta on 17th May 2024.
Raushan Thakur
December 19, 2025
Runjay Kumar
December 19, 2025
Salman
December 18, 2025