Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए हुए एक साल पूरा हो गया है। पिछले साल 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में श्रीनगर के लाल चौक के क्लॉक टावर पर तिरंगा लहराते हुए देखा जा सकता है।
ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा है कि आज कश्मीर की ऐसी तस्वीरें देखकर हर देशभक्त का गर्व से सीना फूल रहा है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
नीचे देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर को ट्विटर पर कई आधिकारिक हैंड्लस और अलग-अलग यूज़र्स द्वारा भी शेयर किया गया है।
वहीं लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने वायरल तस्वीर को पिछले साल अगस्त, 2019 के बाद हुए बदलाव का प्रतीक बताकर ट्वीट किया।
वायरल तस्वीर को फेसबुक पर भी कई यूज़र्स द्वार शेयर किया गया है।
कई न्यूज़ वेबसाइट पर लाल चौक पर लगे तिरंगे की वायरल तस्वीर को अभी का बताया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने इसे Yandex रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से संबंधित कई परिणाम मिले।
हमें Mubasshir Mushtaq नाम के एक यूज़र द्वारा 2010 में लिखा गया एक ब्लॉग मिला। ब्लॉग में वही तस्वीर है, जो इस साल यानि अगस्त, 2020 में शेयर हो रही है।
10 साल पहले लिखे गए ब्लॉग में जो तस्वीर है उसमें तिरंगा नहीं है जबकि वायरल तस्वीर में तिरंगा नज़र आ रहा है। अब हमने दोनों तस्वीरों को एक साथ रखकर ध्यान से देखा।
नीचे तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर और असली तस्वीर में कई समानताएं हैं।
पहला अंतर: दोनों तस्वीरों में काले और सफेद रंग की गाड़ी को देखा जा सकता है।
दूसरा अंतर: क्लॉक टावर के पास से एक आदमी को गुजरते हुए देखा जा सकता है।
तीसरा अतंर: दोनों तस्वीरों में एक ट्रक, वोडाफोन का बोर्ड और छतरी को देखा जा सकता है।
चौथा अतंर: दोनों तस्वीरों में लाइट का खंबा भी नज़र आ रहा है।
पांचावा अंतर: असली तस्वीर में लाल चौक के क्लॉक टावर पर कोई तिरंगा नज़र नहीं आ रहा है।
इससे स्पष्ट होता है कि बिना तिरंगे वाली लाल चौक की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।
अधिक खोजने पर हमें Getty Images की आधिकारिक वेबसाइट पर 19 अगस्त, 2019 को खींची गई एक तस्वीर मिली। धारा 370 हटने के बाद यह तस्वीर खींची गई थी।
कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर 10 साल पुरानी और एडिटेड है। पड़ताल में हमने पाया कि 10 साल पहले लाल चौक के क्लॉक टावर की खींची गई तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। लाल चौक पर कोई तिरंगा नहीं फहराया गया है।
Mubasshir blog Post https://mubasshir.blogspot.com/2010/07/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Saurabh Pandey
August 17, 2023
JP Tripathi
September 17, 2019
Saurabh Pandey
August 17, 2022