गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024

HomeFact Checkपुराने हैं 'तारों की रेल' जैसी रहस्यमयी रोशनी के यह वीडियो

पुराने हैं ‘तारों की रेल’ जैसी रहस्यमयी रोशनी के यह वीडियो

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

12 सितंबर, सोमवार रात, भारत के लोगों ने आकाश में एक अनोखा नज़ारा देखने का दावा किया। सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें लोगों ने शेयर कर लिखा कि उन्होंने तारों की एक रेल को गुज़रते देखा। 

कई मीडिया संस्थानों ने भी इसे रिपोर्ट किया:

वहीं आसमान में हुई इसी अनोखी घटना के साथ कई वीडियो भी शेयर किए गए जिन्हें यूपी के कई अलग-अलग इलाकों का बताया गया।

Fact Check/Verification

आसमान में ‘तारों की रेल’ (train-like string) के नाम से दो वीडियो खासे शेयर किए जा रहे हैं। इनमें से एक वीडियो, Google lens की मदद से हमें YouTube पर मिला, जिसे Night Sky नामक चैनल ने 11 अगस्त 2020 को अपलोड किया था। यहां इस वीडियो को पोलेंड का बताया गया है। 

यह वीडियो वायरल हो रहे वीडियो से मेल खाता है:

वहीं दूसरा वायरल वीडियो 30 अप्रैल 2020 को ViralVideoLab नाम के चैनल ने अपलोड किया था। 

अमेरिकी चैनल abc ने भी इस वीडियो के बारे में ख़बर प्रकाशित की थी। 

abc की वेबसाइट से लिया गया स्क्रीनशॉट

मीडिया रिपोर्ट्स ने इस रहस्यमई तारों की रेल को एलन मस्क (Elon Musk) की स्टारलिंक सैटेलाइट (Starlink Satellite) बताया है। SpaceX पिछले कुछ सालों से स्टारलिंक मिशन लॉन्च कर रहा है। 

spacex की वेबसाइट से लिया गया स्क्रीनशॉट

बीते 10 सितंबर को ही स्पेसएक्स (SpaceX) ने फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से 34 स्टारलिंक सैटेलाइट लॉन्च की थी। 

हालांकि Newschecker स्वतंत्र रूप यह पुष्टि नहीं कर सकता कि जो रोशनी की जो रेल भारत में देखी गई वो एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट थी। 

Conclusion

12 सितंबर को आसमान में देखी गई रोशनी की रेल के नाम पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं वह दरअसल पुराने हैं। 

Result: Partly False

Read More: पाकिस्तान में सड़कों पर फेंके गए टमाटरों का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

Our Sources


Video Uploaded By YouTube Channel Night Sky On 11 August 2020
Video Uploaded By YouTube Viral Video Lab On 30 April 2020
Report Published By abc On 1 May 2020


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular