Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim- पत्थरबाजी करते लोगों का यह वीडियो महाकुंभ का है.
Fact- वायरल वीडियो प्रयागराज का नहीं है.
महाकुंभ प्रयागराज में संगम तट पर बीते 28-29 जनवरी की रात को करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। घायलों का मेला सेक्टर 2 में स्थित केंद्रीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। बतौर रिपोर्ट्स, संगम नोज पर बैरियर टूटने की वजह से भगदड़ की स्थिति बन गई थी.
इसी बीच पत्थरबाजी करती एक भीड़ का वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का बताकर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि किसी खुली जगह पर बड़ी संख्या में लोगों का एक समूह एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इस दौरान हमें ‘Devbahuguna Garhwali’ नामक यूट्यूब चैनल पर 23 अगस्त, 2024 को अपलोड किया गया वीडिया मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य मौजूद हैं। वीडियो में जानकारी दी गई है कि यह वीडियो उत्तराखंड के चम्पावत जिले में आयोजित होने वाले बग्वाल मेले का है। इस वीडियो में वायरल क्लिप वाले दृश्यों को देखा जा सकता है।
इस मेले के बारे में अधिक जानकारी के लिए गूगल पर ‘बग्वाल मेला’ कीवर्ड को सर्च किया. इस दौरान हमें कई रिपोर्ट्स मिलीं। बतौर रिपोर्ट्स, बग्वाल उत्सव उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं में मनाया जाने वाला एक त्योहार है. गढ़वाल में इसे दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, कुमाऊं में इसे देवीधुरा मेले के नाम से जाना जाता है. बग्वाल के दिन पालतू पशुओं की पूजा की जाती है. इस दौरान मेले में नाचते-गाते लोगों के दो समूह एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हैं और ढाल की मदद से खुद को बचाते हैं. इस मेले का आयोजन रक्षाबंधन के दिन होता है.
अपनी पड़ताल के दौरान 19 अगस्त, 2024 को News State द्वारा प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के दृश्यों को देखा जा सकता है. ETV भारत ने भी 19 अगस्त, 2024 को इस मेले पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड के चंपावत जिले के देवीधुरा के प्रसिद्ध मां वाराही मंदिर परिसर में पौराणिक बग्वाल मेले का आयोजन हुआ, जिसमें फूलों से बग्वाल खेली गई.
इस वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने माँ बाराही देवी मंदिर समिति के सदस्य और सोशल मीडिया इंचार्ज ‘हेमंत कुमार डुंगराकोटी’ से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो मां बाराही देवी के मंदिर प्रांगण में रक्षाबंधन के दिन आयोजित होने वाले बग्वाल उत्सव का है. इसके अलावा, खोजने पर हमें प्रयागराज में इस तरह की पत्थरबाजी जैसी कोई खबर नहीं मिली।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड में मनाए जाने वाले बग्वाल उत्सव के वीडियो को महाकुंभ का बताकर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
YouTube video by Devbahuguna Garhwali
Media report by News State
Media report by ETV Bharat
Telephone conversation with Social Media in-charge of Maa Varahi Devi Temple
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
JP Tripathi
March 1, 2025
Komal Singh
February 28, 2025
Komal Singh
February 27, 2025