Fact Check
तापसी पन्नू की 3 साल पुरानी तस्वीर अभी की बताकर की जा रही है शेयर
Claim
अपनी फिल्म पिटती देख तापसी पन्नू हुईं धार्मिक अजमेर शरीफ की जगह पहुंची सिद्धी विनायक।

Fact
अभिनेत्री तापसी पन्नू की यह तस्वीर उनकी फिल्म दोबारा से जोड़कर शेयर की जा रही है। 19 अगस्त को रिलीज़ हुई दोबारा बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई है, इसकी वजह फिल्म रिलीज़ से पहले तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप द्वारा दिए गए बयानों को बताया जा रहा है।
इस तस्वीर को Google Reverse Image पर सर्च करने के बाद हमने पाया कि सिद्धी विनायक पहुंची तापसी की यह तस्वीर साल 2019 की है। Mid-Day द्वारा 26 अक्टूबर 2019 को पब्लिश की गई एक रिपोर्ट में तापसी की यह तस्वीर भी मौजूद है जिसे अभी का बताया जा रहा है। Times of India ने भी इस तस्वीर को अपनी रिपोर्ट में शामिल किया था।
अपने माता-पिता के साथ सिद्धी विनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंची तापसी पन्नू का वीडियो YouTube पर भी मौजूद है जिसे SpotboyE ने अपने चैनल पर 26 अक्टूबर 2019 को ही पोस्ट किया था।
Result: False
Our Sources
Report Published By MID-DAY, Dated 26 October 2019
Report Published By Times Of India, Dated 26 October 2019
YouTube Video Uploaded On 26 October 2019 By SpotboyE
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in