Fact Check
Fact Check: तजाकिस्तान में आए भूकंप से जोड़कर वायरल हुआ 2 साल पुराना वीडियो
तजाकिस्तान में 23 फ़रवरी 2023 को भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, 6.8 तीव्रता के इस भूकंप से बड़े नुकसान होने की अभी तक कोई खबर नहीं आई है.
इसी के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कमरे में रखी अलमारियां भयंकर तरीके से हिलती दिख रही हैं और उनमें से सामान बाहर गिर रहा है. दावा है कि वीडियो तजाकिस्तान में आए भूकंप को दिखाता है.
इस दावे के साथ यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. भारत की कुछ मीडिया संस्थाओं ने भी इस वीडियो को इसी जानकारी के साथ चलाया है.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को InVID टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें एक जापानी यूज़र (@himei42) का ट्वीट मिला. 13 फ़रवरी 2021 को किए गए इस ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद है. ट्वीट में यूजर ने लिखा है कि यह वीडियो भूकंप के झटकों के दौरान उसी ने बनाया था.
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर पता चला कि 13-14 फरवरी 2021 को कुछ मीडिया संस्थाओं ने भी इसे शेयर किया था. मीडिया संस्थाओं ने @himei42 के हवाले से वीडियो को जापान के फुकुशिमा का बताया था.
यह भी पढ़ें… आपसी विवाद के चलते राजस्थान में हुई मारपीट की घटना का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
खोजने पर पता चला कि 13 फरवरी 2021 को जापान के फुकुशिमा में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप से दर्जनों लोग घायल हो गए थे.
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि वायरल वीडियो का तजाकिस्तान में आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है और संभवत: जापान का है.
Result: False
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in