Claim
भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल 2025 से तत्काल बुकिंग का समय बदल दिया है। नए नियम के अनुसार एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे से और नॉन एसी क्लास के लिए दोपहर 12 बजे से बुकिंग शुरू होगी।

ऐसे पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: हार्दिक पांड्या और रश्मिका मंदाना की शादी के दावे से वायरल हो रही तस्वीर का यहाँ जानें सच
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को सर्च किया। इस दौरान हमें भारतीय रेलवे द्वारा तत्काल बुकिंग का समय बदलने की कोई जानकारी नहीं मिली।
जांच में आगे हमने भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला तो पाया कि वहां AC श्रेणियों के लिए तत्काल बुकिंग का समय सुबह 10 बजे और गैर-AC श्रेणियों के लिए तत्काल बुकिंग का समय सुबह 11 बजे ही बताया गया है।

जांच में आगे हमने पाया कि PIB Fact Check ने 11 अप्रैल 2025 को किये गए एक्स पोस्ट में भारतीय रेलवे की तत्काल बुकिंग का समय बदलने के दावे को फ़र्ज़ी बताते हुए लिखा है, (अनुवादित) “एक वायरल तस्वीर में दावा किया गया है कि 15 अप्रैल से तत्काल बुकिंग का समय बदल जाएगा। #पीआईबीफैक्टचेक: यह दावा झूठा है। तत्काल/प्रीमियम तत्काल समय (एसी और नॉन-एसी) में कोई बदलाव नहीं है। एजेंट बुकिंग का समय अपरिवर्तित रहेगा।”

जांच में आगे हमने पाया कि सेंट्रल रेलवे और IRCTC ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये वायरल दावे को फ़र्ज़ी बताया है। सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक फेसबुक अकॉउंट द्वारा 13 अप्रैल 2025 को किये गए पोस्ट में लिखा है, “एक वायरल तस्वीर में दावा किया गया है कि 15 अप्रैल से तत्काल बुकिंग का समय बदल जाएगा। यह दावा झूठा है। तत्काल/प्रीमियम तत्काल समय (एसी और नॉन-एसी) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एजेंट बुकिंग का समय अपरिवर्तित रहेगा।”


पढ़ें: रीवा में पुजारी की पिटाई का पांच साल पुराना वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से वायरल
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि भारतीय रेल की तत्काल बुकिंग का समय बदलने का दावा फ़र्ज़ी है।
Sources
https://www.indianrail.gov.in/
X post by PIB Fact Check on 11th April 2025.
Facebook post by Central Railway on 13th April 2025.
X post by IRCTC on 11th April 2025.