Claim
यह भारतीय सेना के हमले से छतिग्रस्त हुए पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस की फोटो है।

इस तस्वीर को नूर खान एयरबेस का बताकर फेसबुक पर भी शेयर किया गया है। पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर कई पुराने सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आई। 20 अप्रैल 2023 के एक एक्स पोस्ट में इस फोटो को चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर स्टेशन में रिएक्टर 4 के कंट्रोल रूम की बताया गया है। इस तस्वीर को चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर स्टेशन की बताकर शेयर किये गए ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें।

जांच में आगे यह तस्वीर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी नजर आई। सीएनएन द्वारा 29 मई 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी इस तस्वीर को यूक्रेन के चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर स्टेशन की बताया गया है।

बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स द्वारा चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर स्टेशन पर एक विस्तृत लेख प्रकाशित किया गया है। इस लेख में बताया गया है कि किस प्रकार 26 अप्रैल, 1986 को चेरनोबिल के रिएक्टर नंबर 4 में हुई दुर्घटना ने एक विकराल रूप ले लिया था।
एक विस्फोट के बाद वहाँ बड़ी मात्रा में रेडियोएक्टिव पदार्थ फैल गया था, जिसके चलते कई लोगों की जान चली गई थी। ज्ञात हो कि इस प्लांट का रिएक्टर नंबर 4, साल 1986 से बंद पड़ा है। रिएक्टर नंबर 4 की तस्वीर को अब नूर खान एयरबेस की फोटो बताकर शेयर किया जा रहा है।

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि यूक्रेन के चेरनोबिल न्यूक्लियर पावर स्टेशन की तस्वीर को पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस की बताकर शेयर किया जा रहा है।
पढ़ें: किराना हिल्स रेडिएशन लीक के दावे से वायरल हुए वीडियो का यहां जानें सच
Sources
Old Social Media Posts.
Report published by CNN on 29th May 2020.
Article published by Behind Closed Doors.