Fact Check
फैक्ट चेक: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने सभा में ‘बीजेपी वोट चोर’ का गाना सुनाया?
Claim
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने एक सभा में बीजेपी वोट चोर का गाना सुनाया.
Fact
नहीं, वायरल वीडियो एडिटेड है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने एक सभा में ‘बीजेपी वोट चोर’ का गाना सुनाया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जब तेजस्वी यादव ने एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के पुराने भाषण को सुनाकर उनपर निशाना साधा था.
गौरतलब है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी दलों के नेतृत्व में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा चल रही है. इस यात्रा की शुरुआत सासाराम से हुई है और 16 दिनों में 25 जिलों से होते हुए यह यात्रा 1 सितम्बर को पटना में ख़त्म होगी.
वायरल वीडियो 25 सेकेंड का है, जिसमें तेजस्वी यादव एक जनसभा में लोगों को पोर्टेबल स्पीकर के माध्यम से भोजपुरी गाना सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस भोजपुरी गाने में बीजेपी और चुनाव आयोग को वोट चोर कहा गया है.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “वोटर अधिकार यात्रा के दौरान. तेजस्वी जी ने बीजेपी वोट चोर का सुनाया गाना”.

Fact Check/Verification
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव द्वारा अपनी सभा में बीजेपी वोट चोर का गाना सुनाए जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 1 मई 2024 को इंडिया टुडे की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. जिसमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे.

रिपोर्ट में बताया गया था कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने मधुबनी की सभा में लोगों को संबोधित करने का अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर पर पीएम मोदी के उस समय के भाषण चलाए, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. रिपोर्ट में तेजस्वी यादव के उस X पोस्ट का भी ज़िक्र था, जिसमें उन्होंने इस भाषण का वीडियो शेयर किया था.
जांच में हमें तेजस्वी यादव का उक्त X पोस्ट भी मिला, जिसमें उन्होंने सभा को संबोधित करने के अनोखे अंदाज वाला वीडियो पोस्ट किया था.

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “कल चुनावी सभा में एक साथी ने 𝐏𝐨𝐫𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐁𝐥𝐮𝐞𝐭𝐨𝐨𝐭𝐡 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 लाकर दिया. इसमें क्या है? यह आप भी सुनिए और औरों को सुनाइये. प्रधानमंत्री जी द्वारा 𝟏𝟎 वर्षों में किए गए वादे अब जनता 𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐞𝐫 पर सुन और सुना रही है. इतना झूठ बोला गया है कि अब समेटे नहीं सिमट पा रहा है. जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये लोग कुछ भी बोल और कर सकते है. सार्वजनिक जीवन में इतने बड़े पद पर रहकर इतना अधिक झूठ नहीं बोलना चाहिए. वही बोलो जो कर सको”.
हमने वीडियो को सुनने पर पाया कि इसमें पीएम मोदी के पुराने भाषण शामिल थे, जिसमें उन्होंने महंगाई, गरीबी और गैस सिलेंडर महंगा होने को लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. इसके अलावा वीडियो में पीएम मोदी का वह भाषण भी शामिल था, जिसमें उन्होंने 2016 में नोटबंदी के बाद लोगों से 50 दिन मांगे थे.
जांच में हमें इससे जुड़ी न्यूज रिपोर्ट एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर भी प्रकाशित मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि तेजस्वी यादव ने ब्लूटूथ स्पीकर के माध्यम से जनसभा में पीएम मोदी का पुराना भाषण लोगों को सुनाकर उनपर निशाना साधा था.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव द्वारा अपनी सभा में ‘बीजेपी वोट चोर’ का गाना सुनाए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी के पुराने भाषण सुनाए थे.
Our Sources
Article Published by india Today on 1st May 2024
X post by Tejashvi yadav on 1st May 2024
Article Published by ABP News on 1st May 2024
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z