कुछ समाचार माध्यमों द्वारा एक लेख प्रकाशित करते हुए दावा किया गया कि बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पोती सिमरन यादव से हो रही है.
Asianet News हिंदी द्वारा प्रकाशित खबर: https://archive.ph/mSsVs
भास्कर द्वारा प्रकाशित खबर: https://archive.ph/7FKC2
भारत में बॉलीवुड सितारों, क्रिकेटर्स तथा राजनैतिक हस्तियों की शादी को लेकर तरह-तरह अफवाहें उड़ना कोई नई बात नही है. अभी Vikcy Kaushal और Katrina Kaif की शादी को लेकर अफवाहें थमनी ही शुरू हुई थी कि शादियों से जुड़ी अफवाहों में एक और नाम जुड़ गया. बीते दिनों राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav marriage) की खबरों को तब बल मिला, जब उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट कर तेजश्वी यादव की शादी की पुष्टि की. पूर्व में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं की शादी से जुड़ी अफवाहें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा चुकी हैं.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पोती सिमरन यादव से हो रही है.
हमारे आधिकारिक WhatsApp हेल्पलाइन नंबर (9999499044) पर भी कई पाठकों ने हमसे वायरल दावे का सच जानने का अनुरोध किया था.

Fact Check/Verification
बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पोती सिमरन यादव से होने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ABP News द्वारा इसी विषय पर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ.

ABP News द्वारा 8 दिसंबर, 2021 को ‘Tejashwi Yadav Ring Ceremony: तेजस्वी की होने वाली दुल्हन के नाम पर किसकी तस्वीर हो रही वायरल? जानें सच्चाई’ शीर्षक के साथ प्रकाशित लेख के अनुसार, ‘बताया जा रहा है कि जो तस्वीर वायरल हो रही है वो शरद यादव के भाई की पोती की तस्वीर है. इससे शादी नहीं हो रही है. इस तस्वीर को अब जबरदस्ती वायरल करने को लेकर परिवार वालों ने नाराजगी जाहिर की है और कहा कि इस तस्वीर को बेवजह वायरल किया गया है.’
OneIndia हिंदी ने भी अपने लेख में तेजश्वी यादव (Tejashwi Yadav Marriage) की शादी, शरद यादव की पोती Simran Yadav से होने की इस खबर को गलत बताया है.

इसके बाद हमने कुछ अन्य कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च कर तेजश्वी यादव की शादी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया. इस प्रक्रिया में हमें क्विंट हिंदी द्वारा 8 दिसंबर, 2021 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमे तेजश्वी यादव की होने वाली पत्नी को दिल्ली के एक साधारण से ईसाई परिवार का बताया गया है. बता दें कि शरद यादव हिन्दू धर्म को मानने वाले हैं, जबकि क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, तेजश्वी यादव की होने वाली पत्नी ईसाई धर्म को मानती हैं.

बता दें कि क्विंट हिंदी के लिए उपरोक्त लेख लिखने वाले उत्कर्ष सिंह एक पत्रकार के तौर पर पिछले काफी समय से राजद एवं लालू परिवार को कवर करते रहे हैं. उत्कर्ष सिंह के ट्विटर पेज पर हमें तेजश्वी यादव की शादी से संबंधित कई अन्य अपडेट्स भी प्राप्त हुईं.
बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पोती सिमरन यादव से होने का यह दावा 2019 मे भी किया गया था शेयर
इसके बाद जब हमने वायरल तस्वीर में दिख रही युवती के बारे में कोई ठोस जानकारी जुटाने का प्रयास किया, तो हमें पता चला कि वर्तमान में सोशल मीडिया पर तेजश्वी यादव की होने वाली पत्नी की बताकर शेयर की जा रही यह तस्वीर, 2019 में भी कुछ इसी तरह के दावों के साथ वायरल हो चुकी है.
इसके अलावा हमें शरद यादव की पोती के नाम पर संचालित सिमरन यादव (Simran Yadav) नामक एक ट्विटर हैंडल भी प्राप्त हुआ, जिससे वायरल तस्वीर से मिलती जुलती कुछ अन्य तस्वीरें शेयर की गई हैं.
वायरल तस्वीर में दिख रही युवती के विषय में हमारी पड़ताल अभी जारी है. इस विषय पर कोई विश्वसनीय जानकारी मिलने पर हम उसे अपने लेख में शामिल करेंगे.
अपडेट:
क्विंट हिंदी द्वारा 9 दिसंबर, 2021 को शाम 5 बजकर 16 मिनट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, तेजश्वी यादव की पत्नी का नाम रेचल (Rachel) है. पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने भी ट्वीट कर तेजश्वी यादव के विवाह कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. (यह जानकारी 9 दिसंबर, 2021 को शाम 7 बजकर 55 मिनट पर लेख में शामिल की गई है.)
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पोती सिमरन यादव से होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल मे तेजश्वी यादव की होने वाली पत्नी एक गैर-राजनैतिक ईसाई परिवार से आती हैं, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव हिन्दू हैं.
Result: Misleading
Our Sources
Quint Hindi: https://hindi.thequint.com/news/politics/rjd-leader-tejashwi-yadav-to-marry-in-delhi-tomorrow-with-old-friend
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in