Tuesday, April 22, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या शरद यादव की पोती से हो रही है आरजेडी नेता तेजश्वी यादव की शादी?

Written By Saurabh Pandey
Dec 9, 2021
banner_image

कुछ समाचार माध्यमों द्वारा एक लेख प्रकाशित करते हुए दावा किया गया कि बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पोती सिमरन यादव से हो रही है.

Asianet News हिंदी द्वारा प्रकाशित खबर: https://archive.ph/mSsVs

भास्कर द्वारा प्रकाशित खबर: https://archive.ph/7FKC2

भारत में बॉलीवुड सितारों, क्रिकेटर्स तथा राजनैतिक हस्तियों की शादी को लेकर तरह-तरह अफवाहें उड़ना कोई नई बात नही है. अभी Vikcy Kaushal और Katrina Kaif की शादी को लेकर अफवाहें थमनी ही शुरू हुई थी कि शादियों से जुड़ी अफवाहों में एक और नाम जुड़ गया. बीते दिनों राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav marriage) की खबरों को तब बल मिला, जब उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट कर तेजश्वी यादव की शादी की पुष्टि की. पूर्व में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं की शादी से जुड़ी अफवाहें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा चुकी हैं.

इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पोती सिमरन यादव से हो रही है.

हमारे आधिकारिक WhatsApp हेल्पलाइन नंबर (9999499044) पर भी कई पाठकों ने हमसे वायरल दावे का सच जानने का अनुरोध किया था.

बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पोती सिमरन यादव से हो रही है
हमारी WhatsApp हेल्पलाइन पर आया अनुरोध

Fact Check/Verification

बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पोती सिमरन यादव से होने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ABP News द्वारा इसी विषय पर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम

ABP News द्वारा 8 दिसंबर, 2021 को ‘Tejashwi Yadav Ring Ceremony: तेजस्वी की होने वाली दुल्हन के नाम पर किसकी तस्वीर हो रही वायरल? जानें सच्चाई’ शीर्षक के साथ प्रकाशित लेख के अनुसार, ‘बताया जा रहा है कि जो तस्वीर वायरल हो रही है वो शरद यादव के भाई की पोती की तस्वीर है. इससे शादी नहीं हो रही है. इस तस्वीर को अब जबरदस्ती वायरल करने को लेकर परिवार वालों ने नाराजगी जाहिर की है और कहा कि इस तस्वीर को बेवजह वायरल किया गया है.’

OneIndia हिंदी ने भी अपने लेख में तेजश्वी यादव (Tejashwi Yadav Marriage) की शादी, शरद यादव की पोती Simran Yadav से होने की इस खबर को गलत बताया है.

ABP News द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट का एक अंश

इसके बाद हमने कुछ अन्य कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च कर तेजश्वी यादव की शादी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया. इस प्रक्रिया में हमें क्विंट हिंदी द्वारा 8 दिसंबर, 2021 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमे तेजश्वी यादव की होने वाली पत्नी को दिल्ली के एक साधारण से ईसाई परिवार का बताया गया है. बता दें कि शरद यादव हिन्दू धर्म को मानने वाले हैं, जबकि क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, तेजश्वी यादव की होने वाली पत्नी ईसाई धर्म को मानती हैं.

क्विंट हिंदी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट का एक अंश

बता दें कि क्विंट हिंदी के लिए उपरोक्त लेख लिखने वाले उत्कर्ष सिंह एक पत्रकार के तौर पर पिछले काफी समय से राजद एवं लालू परिवार को कवर करते रहे हैं. उत्कर्ष सिंह के ट्विटर पेज पर हमें तेजश्वी यादव की शादी से संबंधित कई अन्य अपडेट्स भी प्राप्त हुईं.

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1468512972934991878
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1468803296773083139
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1468810197955231745
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1468816077056622597

बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पोती सिमरन यादव से होने का यह दावा 2019 मे भी किया गया था शेयर

इसके बाद जब हमने वायरल तस्वीर में दिख रही युवती के बारे में कोई ठोस जानकारी जुटाने का प्रयास किया, तो हमें पता चला कि वर्तमान में सोशल मीडिया पर तेजश्वी यादव की होने वाली पत्नी की बताकर शेयर की जा रही यह तस्वीर, 2019 में भी कुछ इसी तरह के दावों के साथ वायरल हो चुकी है.

इसके अलावा हमें शरद यादव की पोती के नाम पर संचालित सिमरन यादव (Simran Yadav) नामक एक ट्विटर हैंडल भी प्राप्त हुआ, जिससे वायरल तस्वीर से मिलती जुलती कुछ अन्य तस्वीरें शेयर की गई हैं.

https://twitter.com/Simran31yadav/status/1204483957238071296

वायरल तस्वीर में दिख रही युवती के विषय में हमारी पड़ताल अभी जारी है. इस विषय पर कोई विश्वसनीय जानकारी मिलने पर हम उसे अपने लेख में शामिल करेंगे.

अपडेट:

क्विंट हिंदी द्वारा 9 दिसंबर, 2021 को शाम 5 बजकर 16 मिनट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, तेजश्वी यादव की पत्नी का नाम रेचल (Rachel) है. पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने भी ट्वीट कर तेजश्वी यादव के विवाह कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. (यह जानकारी 9 दिसंबर, 2021 को शाम 7 बजकर 55 मिनट पर लेख में शामिल की गई है.)

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1468894794487255041
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1468900279307235332
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1468905014370258948

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव की शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पोती सिमरन यादव से होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल मे तेजश्वी यादव की होने वाली पत्नी एक गैर-राजनैतिक ईसाई परिवार से आती हैं, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव हिन्दू हैं.

Result: Misleading

Our Sources

ABP News: https://www.abplive.com/states/bihar/tejashwi-yadav-s-bride-raj-shree-picture-viral-on-social-media-sister-rohini-acharya-confirmed-marriage-ann-2012976

Quint Hindi: https://hindi.thequint.com/news/politics/rjd-leader-tejashwi-yadav-to-marry-in-delhi-tomorrow-with-old-friend

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,862

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।