Authors
Claim:
कर्नाटक में गैस सिलेंडर की डिलीवरी को लेकर दो समुदायों के बीच हुई मारपीट।
Fact:
तेलंगाना में दो समुदायों को बीच हुई मारपीट की घटना को कर्नाटक का बताकर शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में गैस सिलेंडर की डिलीवरी को लेकर दो समुदायों के बीच हंगामा हो गया। कहा जा रहा कि इस हंगामे में एक धर्म विशेष के लोगों ने भगवाधारियों को सिलेंडर नहीं देने दिया। वीडियो में कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगाते हुए एक व्यक्ति से बदसलूकी करते हुए नज़र आ रहे हैं। उस व्यक्ति के साथ में दो महिलाएं भी हैं, जो उसे बचाने की कोशिश कर रही हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स की मदद से खोजा। हमें ‘Times Now’ की वेबसाइट पर 26 मई को छपी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो भी मौजूद है। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, यह घटना तेलंगाना के मेडक जिले के नरसापुर की है, जहां कहासुनी के बाद भीड़ ने एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी। बतौर रिपोर्ट, वीडियो में जिस व्यक्ति पर हमला किया जा रहा है उसका नाम इमरान अहमद है।
इसके अलावा, ‘The News Minute’ की वेबसाइट पर भी इस घटना से संबंधित एक रिपोर्ट मिली। इसमें भी बताया गया है कि यह घटना तेलंगाना के मेडक जिले की है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 7 मई को हुई थी, जबकि इसका वीडियो 25 मई को सामने आया। यह मामला बिरयानी की स्टॉल लगाने वाले इमरान और उन्हें एलपीजी सिलेंडर देने वाले लिंगम के बीच आपसी झगड़े के रूप में शुरू हुआ। इस दौरान करीब 15-20 लोगों की भीड़ ने नारेबाजी करते हुए इमरान अहमद नाम के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। इमरान को बचाने का प्रयास कर रही उसकी गर्भवती बहन आयशा अंजुम और उसकी मां के साथ भी भीड़ ने बदसलूकी की थी।
वहीं, ‘The Quint’ की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, नरसापुर पुलिस ने इस मामले में इमरान के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (धर्म का अपमान) और दूसरे पक्ष के करीब 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
पड़ताल के दौरान हमें हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के ट्विटर हैंडल से 26 मई को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें पार्टी के विधायक कौसर मोहिउद्दीन ने मामले को लेकर कहा कि पार्टी अध्यक्ष औवेसी ने इस घटना के संबंध में मेडक के एसपी से बात की है। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल
Conclusion
इस तरह यह बात साबित हो जाती है कि तेलंगाना में दो समुदायों को बीच हुई मारपीट की घटना का वीडियो, कर्नाटक का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Report Published at Times Now on May 26, 2023
Report Published at The News Minute on May 26, 2023
Report Published at The Quint on May 26, 2023
Tweet by AIMIM on May 25, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in