Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
तेलंगाना में एक हिंदू व्यक्ति की मुस्लिम कट्टरपंथियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
Fact
यह दावा गलत है। इस घटना में शामिल सभी आरोपी हिंदू समुदाय से आते हैं।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दावा किया जा रहा कि तेलंगाना में एक हिंदू व्यक्ति की मुस्लिम कट्टरपंथियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पोस्ट में दावा किया गया है कि मृत व्यक्ति का नाम हरीश है, जिसने एक मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था। यह बात लड़की के घर वालों को नागवार गुजरी और उन लोगों ने हरीश की हत्या कर दी।
‘ऑप इंडिया’ ने ट्वीट करते हुए दावा किया किया कि हरीश ने दूसरे मज़हब की लड़की से शादी रजाई, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी।

इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट शेयर कर दावा किया कि हरीश की मुस्लिस कट्टरपंथियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।


दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें ‘ETV Telangana’ की वेबसाइट पर 6 मार्च 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली। बतौर रिपोर्ट, यह घटना तेलंगाना के दुलपल्ली इलाके की है, जहां हरीश नामक एक युवक की प्रेम प्रसंग के कारण हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस ने इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया है, और घटना का मुख्य आरोपी लड़की के भाई दीनदयाल को बनाया गया है। रिपोर्ट में कहीं भी अंतर धार्मिक प्रेम संबंधों का जिक्र नहीं है।

‘The News MInute’ वेबसाइट पर 03 मार्च को हरीश हत्याकांड से जुड़ी एक रिपोर्ट छपी है, जिसके अनुसार, 28 वर्षीय देवरकोंडा हरीश दलित समुदाय के माला जाति से आता था और वाल्मीकि मेहतर समुदाय की एक महिला को साथ भगाकर ले जाने के कारण मार डाला गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना 1 मार्च को तेलंगाना के पेटबशीराबाद इलाके में हुई थी।
इस घटना के बारे में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (TOI) में भी 6 मार्च को एक रिपोर्ट छपी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना के 11 आरोपियों में से 10 की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पड़ताल के दौरान Newschecker ने पेटबशीराबाद थाने के सब-इंस्पेटर Gauri Prashanth से संपर्क किया। उन्होंने इस घटना में किसी भी सांप्रदायिक एंगल होने से इंकार किया। उन्होंने हमें बताया, “इस घटना में शामिल सभी लोग हिंदू समुदाय से आते हैं।”
यह भी पढ़ें: Fact Check: उद्धव ठाकरे ने मुगल शासक औरंगजेब को बताया अपना भाई? यहां पढ़ें सच
इस तरह यह स्पष्ट है कि तेलंगाना में एक दलित युवक की हत्या की घटना को धार्मिक रंग देकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। इस घटना में शामिल सभी आरोपी हिंदू समुदाय से आते हैं।
Our Sources
Report Published at ETV Telangana in March 2023
Report Published at The News Minute in March 2023
Report Published at The Times of India in March 2023
Conversation with Petbasheerabad SI Gauri Prashanth
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Salman
November 7, 2025
Salman
October 28, 2025
Salman
July 31, 2025