Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
महराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुगल शासक औरंगजेब को अपना भाई बताया।
Fact
यह दावा गलत है। उद्धव ठाकरे अपने भाषण के दौरान कश्मीर में चरमपंथियों द्वारा एक मुठभेड़ में मारे गए भारतीय सेना के जवान औरंगजेब का जिक्र कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक वीडियो वायरल है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने मुगल शासक औरंगजेब को अपना भाई बताया। वीडियो में उद्धव ठाकरे औरंगजेब की वीरता बताते हुए कहते हैं, “अगर अभी मैं बोलूं कि वो मेरा भाई था, तो आप बोलेंगे कि आपको उसका नाम पता है क्या था? मैं बोलूंगा औरंगजेब। मजहब से वो मुसलमान होगा, लेकिन उसने अपने देश के लिए कुर्बानी दी।”
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से ट्विटर पर सर्च किया। हमें टीवी9 के पत्रकार Krishana Sonarwadkar का एक ट्वीट मिला, जिसे उन्होंने वायरल वीडियो को शेयर करने वाले एक यूजर को कोट ट्वीट करते हुए लिखा है। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि औरंगजेब नाम का एक भारतीय सैनिक 2018 में जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गया था। राइफलमैन औरंगजेब को 14 जून 2018 को आतंकवादियों ने अगवा कर मार डाला। वायरल वीडियो में उद्धव ठाकरे इसी शहीद औरंगजेब के बारे में बात कर रहे हैं।
इसकी मदद लेते हुए हमने कुछ कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया। हमें ‘दैनिक भास्कर‘ वेबसाइट पर बीते 19 फरवरी को छपी एक रिपोर्ट मिली, जिसके अनुसार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उत्तर भारतीय समाज के साथ एक संवाद कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने मोदी-शाह पर हमला बोला, साथ ही कहा कि उनका उत्तर भारतीय समाज और मुसलमानों से कोई झगड़ा नहीं है। उन्होंने बताया कि कश्मीर में देश के लिए जान गवाने वाले का नाम औरंगजेब था।
इसके बाद हमने इस कार्यक्रम का वीडियो यूट्यूब पर सर्च किया। हमें ABP MAJHA के यूट्यूब चैनल पर 19 फरवरी को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला। वीडियो में उद्धव ठाकरे 14 मिनट 57 सेकेंड पर बोलते हैं, “ये कोई तीन-चार साल पहले की बात है, जिसे आप शायद भूल गए होंगे या शायद आपने इसके बारे में पढ़ा भी नहीं होगा। हमारा एक फौजी कश्मीर में था और वो छुट्टी लेकर अपने परिवार से मिलने घर जा रहा था। तभी आतंकवादियों को पता चला कि ये अभी छुट्टी लेकर अकेला जा रहा तो बीच में उन लोगों ने उसको किडनैप कर उसकी हत्या कर दी। कुछ दिनों के बाद एकदम छिन्न भिन्न हालात में उसका शरीर मृत हालत में कहीं पर पाया गया। वो अपना था कि नहीं था? जिसने देश के लिए कुर्बानी दी है। अभी मैं अगर कहूं कि हां, वो मेरा भाई था तो आप बोलेंगे, लेकिन आपको नाम पता है क्या है? उसका नाम था औरंगजेब। वो मजहब से मुस्लिम होगा, लेकिन उसने अपने देश के लिए कुर्बानी दी। भारत मां जिसको जय कहते हैं, उसके लिए उसने अपनी जान तक दे दी, क्या वो अपना भाई नहीं था? वो अपना भाई था। “
इसके अलावा, हमें उद्धव ठाकरे के संबोधन का यह वीडियो उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी मिला।
यह भी पढ़े: Fact Check: नेपाली करेंसी पर महात्मा बुद्ध की तस्वीर छपे होने का फर्जी दावा वायरल
गौरतलब है कि जून 2018 में ईद मनाने घर जा रहे भारतीय सेना के जवान औरंगजेब की आतंकवादियों ने अगवा कर हत्या कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, औरंगजेब का शव पुलवामा जिले के गुस्सू इलाके में मिला था। राष्ट्रीय रायफल्स के शहीद जवान औरंगजेब को भारतीय सेना ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।
इस तरह यह स्पष्ट है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में भारतीय सेना के औरंगजेब नामक एक शहीद जवान का जिक्र किया था, जिसे मुगल शासक औरंगजेब का बताकर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Tweet by TV9 Marathi Journalist Krishana Sonwarwadkar on February 28, 2023
Report Published by Dainik Bhaskar on February 19, 2023
Youtube Video uploaded by ABP Manjha on February 19,2023
Video Uploaded by Uddhav Thackeray’s official Facebook Page.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
May 15, 2025
Runjay Kumar
May 12, 2025
Komal Singh
May 10, 2025