Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
तेलंगाना में रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला मुस्लिम है.
रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला का नाम वोमिका सोनी है और वह मुस्लिम नहीं है.
तेलंगाना में रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाने वाली महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि महिला मुस्लिम है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक पर मौजूद कुछ लोग महिला को कार से ज़बरदस्ती बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. महिला ने मास्क पहन रखा है और उसके हाथ में लोहे की रॉड दिखाई देती है. वह पास आने वालों पर पत्थर भी फेंकती है. अंत में लोग उसे काबू कर लेते हैं.
हालांकि, रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला का नाम वोमिका सोनी है और वह मुस्लिम नहीं है.
गौरतलब है कि रेलवे से जुड़ी घटनाओं में मुस्लिम एंगल जोड़ने के दावे पहले भी सामने आ चुके हैं. जून 2023 में ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद भी ऐसे भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने, ट्रेनों, ख़ासकर वंदे भारत को निशाना बनाते वीडियो कई बार धर्म विशेष से जोड़कर वायरल होते रहे हैं।
यह वीडियो एक्स और फ़ेसबुक पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. एक यूज़र ने वीडियो के साथ लिखा, “अब्दुल तो छोड़ो फ़ातिमा भी अपना मकसद नहीं भूल रही है, पक्का किसी मुल्ले ने इसे ब्रेन वॉश किया हुआ है लेकिन ये आयी कैसे यहा पर. ये विडिओ तेलंगाना का बताया जा रहा है.”

ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
तेलंगाना में रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला के मुस्लिम होने के दावे से वायरल वीडियो की जांच के दौरान, हमें इस घटना पर कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें महिला की पहचान 34 वर्षीय वोमिका सोनी के रूप में की गई, जो लखनऊ की मूल निवासी है. वह वर्तमान में तेलंगाना के शंकरपल्ली में रह रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह घटना 26 जून 2025 को सुबह करीब 7 बजे नागुलापल्ली और शंकरपल्ली स्टेशनों के बीच हुई. वोमिका सोनी एक लेवल क्रॉसिंग गेट से होकर अचानक रेलवे ट्रैक पर घुस गई और रेलवे कर्मचारियों द्वारा रोके जाने के बावजूद कार नहीं रोकी. नागुलापल्ली के स्थानीय लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उन्हें लोहे की रॉड दिखाकर धमकाया. हालांकि, बाद में लोगों ने किसी तरह उसे कार से बाहर निकाला, जिसके दृश्य वायरल वीडियो में देखे जा सकते हैं. किसी भी मीडिया रिपोर्ट में महिला के मुस्लिम होने का ज़िक्र नहीं है.
इस घटना के कारण शंकरपल्ली-हैदराबाद रेलवे लाइन पर ट्रेन की आवाजाही कुछ समय के लिए बाधित हुई थी.
हमने शंकरपल्ली पुलिस इंस्पेक्टर के श्रीनिवास गौड़ से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे को ख़ारिज करते हुए स्पष्ट किया कि रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला का नाम वोमिका सोनी है, और वह मुस्लिम नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वोमिका सोनी को गिरफ़्तार किया गया था. फ़िलहाल वह अस्पताल में भर्ती है.
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है. तेलंगाना में रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला का नाम वोमिका सोनी है और वह मुस्लिम नहीं है.
Sources
The Hindu
Hindustan Times
India Today
NDTV
Telephonic conversation with Shankarpally police inspector K Srinivas Goud
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025