Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
तेलंगाना में मुस्लिम भीड़ सर तन से जुदा का नारा लगाते हुए हिंदुओं के घर में जबरन घुस रही है.
वायरल वीडियो पाकिस्तान का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें उन्मादी भीड़ एक घर में घुसने की कोशिश कर रही है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि तेलंगाना में मुस्लिमों की भीड़ सर तन से जुदा का नारा लगाते हुए हिंदुओं के घर में जबरन घुस रही है.
हालांकि, जांच में हमने पाया कि यह वीडियो साल 2022 का है, जब उन्मादी भीड़ ने पाकिस्तान के हैदराबाद में कुरान का कथित अपमान करने के आरोप में हिंदू सफाईकर्मी अशोक कुमार के घर पर हमला करने की कोशिश की थी.
वायरल वीडियो में उन्मादी भीड़ एक घर में घुसने की कोशिश करती दिख रही है. इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोग बालकनी की मदद से घर के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग दरवाजा तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ये नजारा अफगानिस्तान,पाकिस्तान का नहीं तेलंगाना का दृश्य है. जो सर तन से जुदा नारे के साथ हिन्दुओं के घरों में जबरन घुस रहें हैं”.
Newschecker ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत द्वारा 22 अगस्त 2022 को किया गया एक X पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्यों वाला वीडियो मौजूद था.
इस पोस्ट में बताया था कि पाकिस्तान के हैदराबाद में हिंदू सफाई कर्मी अशोक कुमार पर कुरान का अपमान करने का आरोप लगा था. यह आरोप दुकानदार बिलाल अब्बासी ने लगाया था और शिकायत दर्ज कराई थी. इससे पहले बिलाल अब्बासी के साथ अशोक कुमार का झगड़ा भी हुआ था. शिकायत के बाद अशोक कुमार को धारा 295B के तहत गिरफ्तार किया था.
इससे पहले एक गुस्साई भीड़ अशोक को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए उसके अपार्टमेंट के आसपास जमा हो गई थी, लेकिन हैदराबाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर वहां से भीड़ को हटा दिया था.
हमें अपनी जांच में पाकिस्तान के सामाजिक कार्यकर्ता जसवंत राठौर द्वारा भी 22 अगस्त 2022 को किया गया एक X पोस्ट मिला. इस पोस्ट में एक वीडियो भी मौजूद था, जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्यों को देखा जा सकता है.
जसवंत ने अपने पोस्ट में लिखा था, “पाकिस्तान के हैदराबाद के सदर के मोबाइल मार्केट में एक हिंदू व्यक्ति के खिलाफ ईशनिंदा का फर्जी मामला दर्ज किया गया. अशोक कुमार सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करता है. मुस्लिम भीड़ उस हिंदू व्यक्ति को मारने आई थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए”.
जांच में हमें इससे जुड़ी रिपोर्ट, पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट द डॉन की वेबसाइट पर भी 22 अगस्त 2022 को प्रकाशित मिली.
इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 21 अगस्त 2022 को हैदराबाद के बिलाल अब्बासी को रबी प्लाजा में कुरान का अपमान किए जाने की जानकारी मिली. जानकारी मिलने के बाद वह रबी प्लाजा गया और उसने एक सफाई कर्मी से इसके बारे में पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बोला. जिसके बाद उसने सफाईकर्मी को कुरान के जले पेज के साथ पुलिस के हवाले कर दिया.
इस दौरान जैसे ही कुरान का अपमान होने की जानकारी मिली तो उन्मादी भीड़ रबी प्लाजा और उसके आसपास के सडकों के पास इकट्ठा हो गई. हालांकि, इस दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोग खिड़कियों को तोड़कर रबी प्लाजा में भी घुस गए. हालांकि, पुलिस ने टियर गैस की मदद से भीड़ को हटाने की कोशिश भी की.
इसके अलावा, 23 अगस्त 2022 को द डॉन की वेबसाइट पर ही प्रकाशित एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया था कि कोर्ट ने उक्त सफाईकर्मी को 7 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था. इसके अलावा पुलिस ने उन्मादी भीड़ में शामिल 48 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. हैदराबाद के तत्कालीन एसएसपी के अनुसार, भीड़ रबी प्लाजा में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों के घरों को जलाना चाहती थी, हालांकि पुलिस ने इसमें भीड़ को सफल नहीं होने दिया.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है.
Our Sources
X post by Naila Inayat on 22nd Aug 2022
X Post by Jasvant rathore on 22nd Aug 2022
Article Published by The Dawn on 22nd Aug 2022
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
April 17, 2025
Vasudha Beri
April 17, 2025
Runjay Kumar
April 16, 2025