Authors
Claim
‘The Kerala Story’ का असर होना शुरू हो गया है. कर्नाटक में एक मुस्लिम एक लड़की को परेशान कर रहा था, जिसके बाद लड़की ने उसकी पिटाई करवा दी.
Fact
ये मामला हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि 2020 का है.
‘The Kerala Story’ फिल्म को लेकर इस समय बवाल मचा हुआ है. कथित तौर पर फिल्म में बताया गया है कि केरल में कट्टर मुसलमान हिंदू लड़कियों को फंसाकर धर्मांतरण कराते हैं और उन्हें आतंकी संगठन में शामिल करवा देते हैं. फिल्म के जरिए सोशल मीडिया पर कुछ लोग हिंदू लड़कियों से सावधान होने की अपील कर रहे हैं.
इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा रहा है कि ‘The Kerala Story’ का असर दिखना शुरू हो गया है. दावे के मुताबिक, कर्नाटक में एक मुस्लिम आदमी एक महिला से अश्लील बातें करता था, जिसके बाद लड़की ने प्यार से उसे बुलाया और बीच सड़क पर पिटवा दिया.
वायरल वीडियो में सड़क किनारे एक लड़की को स्कूटी पर बैठे देखा जा सकता है. कुछ सेकंड बाद लड़की के पास एक लड़का आता है और उससे बातें करने लगता है. इस बीच कुछ आदमी आकर लड़के को पीटने लगते हैं. लड़की खुद भी लड़के को चप्पल मारने लगती है.
ट्विटर और फेसबुक यूजर्स इस वीडियो के कैप्शन में लिख रहे हैं, “द केरला स्टोरी के नतीजे आने शुरू! कर्नाटक के कुर्ग में एक शांतिदूत एक बहन को फोन करके अश्लील बातें करता था, बहन ने बड़े प्यार से मिलने के लिए बुलाया और बीच सड़क पर बक्कल सी उधेड दी गई!“.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को Invid टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें तेलगू वेबसाइट Samayam की खबर मिली. 18 सितंबर 2020 को छपी इस खबर में वायरल वीडियो मौजूद है और इसके बारे में बताया गया है. ये बात यहीं साफ हो जाती है कि वीडियो पुराना है, अभी का नहीं.
खबर के अनुसार, वीडियो कर्नाटक का ही है, जहां एक महिला ने मुदासिर अहमद नाम के एक व्यक्ति को छेड़खानी करने पर कुछ लोगों से पिटवा दिया था। महिला ने बहाने से आरोपी को एक जगह पर बुलाया और उसे अपने साथियों से पिटवा दिया.
इस मामले को लेकर 18 सितंबर 2020 को छपी ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है. घटना कर्नाटक के मदीकेरी टाउन की है. मोहम्मद मुदासिर नाम का एक व्यक्ति एक महिला को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता था. महिला का कहना था कि मुदासिर एक मोबाइल रिचार्ज की दुकान पर काम करता था. रिचार्ज करने के बाद वह महिलाओं के नंबर सेव कर लेता था और फिर उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था. इसी वजह से महिला ने उसे सबक सिखाने के लिए पिटवाया.
बाद में पुलिस ने मुदासिर को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही, आरोपी द्वारा की गई मारपीट की कंप्लेंट पर महिला और उसके साथियों को भी गिरफ्तार किया गया था. इस मामले पर मीडिया संस्था News J ने भी एक वीडियो रिपोर्ट अपलोड की थी.
यह भी पढ़ें…आईपीएल के दौरान धोनी ने छुआ सचिन तेंदुलकर का पैर? यहां पढ़ें सच
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि वायरल दावा पूरी तरह से सही नहीं है. इस तरह का एक मामला कर्नाटक में वाकई सामने आया था, लेकिन 2020 में, ना कि अभी. यह घटना फिल्म ‘The Kerala Story’ के रिलीज होने से करीब 3 साल पहले की है।
Result: Missing Context
Our Sources
News report published by Samayam on September 18, 2020
News report published by The Times of India on September 18, 2020
Video report of News J
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in