Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि केरल में हिन्दू लड़की का धर्म परिवर्तन कर उसे आतंकी बना दिया गया.
Fact
केरल में हिन्दू लड़की का धर्म परिवर्तन कर उसे आतंकी बनाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि इसके अंत में ‘The Kerala Story’ लिखा है.

उक्त जानकारी के आधार पर हमने ‘The Kerala Story’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि ‘The Kerala Story,’ निर्देशक तथा प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह के Sunshine Pictures के बैनर तले बनी एक फिल्म है, जिसका टीज़र 3 नवंबर, 2022 को जारी किया गया था. बता दें कि केरल में धर्मांतरण तथा आतंकवाद के मुद्दे पर बनी इस फिल्म का निर्देशन Sudipto Sen ने किया है. Cinema Express द्वारा 22 मार्च, 2022 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपने बयान में यह दावा किया था कि, “एक जांच के अनुसार 2009 से केरल में कुल 32000 हिन्दू तथा ईसाई लड़कियों का धर्मांतरण हुआ है, जिनमें अधिकांश लड़कियों को ISIS तथा Haqqani नेटवर्क के प्रभाव क्षेत्र वाले अफ़ग़ानिस्तान तथा सीरिया जैसे देशों में भेजकर आतंकी बना दिया जाता है.”
बता दें कि Sunshine Pictures के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित टीज़र 1 मिनट 19 सेकंड का है, सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही 53 सेकंड की यह क्लिप इसी यूट्यूब वीडियो का एक हिस्सा है. बता दें कि 1 मिनट 6 सेकंड के बाद यूट्यूब वीडियो में इसे एक फिल्म का हिस्सा बताते हुए डायरेक्टर का नाम बताया गया है.
गौरतलब है कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही अदा शर्मा ने भी फिल्म का टीज़र अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि केरल में हिन्दू लड़की का धर्म परिवर्तन कर उसे आतंकी बनाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो असल में ‘The Kerala Story’ नामक एक फिल्म का हिस्सा है. बता दें कि वीडियो में दिख रही जिस महिला को शालिनी उन्नीकृष्णन या फातिमा बा बताया जा रहा है वह असल में बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा हैं.
Result: Partly False
Our Sources
YouTube video published Sunshine Pictures on 3 November, 2022
Instagram post by Adah Sharma
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in