रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkपाकिस्तान में गृहयुद्ध के नाम पर वायरल हुई कराची में सालों पहले...

पाकिस्तान में गृहयुद्ध के नाम पर वायरल हुई कराची में सालों पहले हुए ब्लास्ट की तस्वीरें

पाकिस्तान में गृहयुद्ध की शंकाओं के बीच कई तरह के दावे सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। व्हाट्सएप पर एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक सुरक्षाकर्मी हाथ में बंदूक लिए हुए नज़र आ रहा है। पाक आर्मी और कराची पुलिस के बीच जबरदस्त फायरिंग का दावा कर कई अन्य तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं।

कराची में सालों पहले हुए ब्लास्ट की तस्वीरें को अभी का बताकर किया जा रहा है शेयर

हमारे आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर भी वायरल दावे की सत्यता जानने की अपील की गई थी।

कराची में सालों पहले हुए ब्लास्ट की तस्वीरें को अभी का बताकर किया जा रहा है शेयर

नीचे देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://twitter.com/Ambrish55690087/status/1318795013648572416

वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

पहला दावा:

पाकिस्तान में गृहयुद्ध के नाम से वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरु किया। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कई परिणाम मिले।

पड़ताल के दौरान हमें जून 2020 को Net Indian और ABNA (AhlulBayt (a.s.) News Agency) द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज पर कुछ आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में चार आतंकी समेत कुल 9 लोग मारे गए थे। मारे गए लोगों में एक इंस्पेक्टर, चार सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल थे।

कराची में सालों पहले हुए ब्लास्ट की तस्वीरें को अभी का बताकर किया जा रहा है शेयर

YouTube खंगालने पर हमें CNN News-18 के आधिकारिक चैनल पर अपलोड की गई एक वीडियो मिली। 29 जून 2020 को अपलोड की गई इस वीडियो में कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हुए हमले के बारे में बताया गया है।

ट्विटर खंगालने पर हमें State_SCA का एक ट्वीट मिला। 30 जून 2020 को किए गए इस ट्वीट में कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हुए हमले के बारे में बताया गया है।

दूसरा दावा:

पाकिस्तान में गृह युद्ध छिड़ने को लेकर एक और दावा किया जा रहा है। ब्लास्ट की चार अलग-अलग तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पाक आर्मी और कराची पुलिस के बीच जबरदस्त फायरिंग शुरू हो गई है। कई लोगों के मरने की आशंका है।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

पहली तस्वीर:

Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें Getty Images और CNN News  द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक कराची में 28 दिसंबर 2009 को धार्मिक जुलूस के दौरान विस्फोट के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बम विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया था।

कराची में सालों पहले हुए ब्लास्ट की तस्वीरें को अभी का बताकर किया जा रहा है शेयर
कराची में सालों पहले हुए ब्लास्ट की तस्वीरें को अभी का बताकर किया जा रहा है शेयर

दूसरी तस्वीर:

Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें Hareemfatima Blog Post और विकिपीडिया का लिंक मिला। इनके मुताबिक वायरल तस्वीर 28 दिसंबर, 2009 में हुए बम ब्लास्ट (Ashura Attack) की है। इस हमले में 43 लोगों की मौत हुई थी और 60 लोग घायल हुए थे।

कराची में सालों पहले हुए ब्लास्ट की तस्वीरें को अभी का बताकर किया जा रहा है शेयर
कराची में सालों पहले हुए ब्लास्ट की तस्वीरें को अभी का बताकर किया जा रहा है शेयर

अधिक खोजने पर हमें एक 1 जनवरी 2010 को YouTube पर अपलोड की गई एक वीडियो भी मिली। इस वीडियो में Ashura Attack के बारे में जानकारी दी गई है।

तीसरी तस्वीर:

Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें China Daily और Adobe Stock का लिंक मिला। इनके मुताबकि यह तस्वीर 14 साल पुरानी यानि 3 फरवरी 2006 की है। यह तस्वीर उस दौरान की है जब कराची में बम ब्लास्ट हुआ था।

कराची में सालों पहले हुए ब्लास्ट की तस्वीरें को अभी का बताकर किया जा रहा है शेयर
कराची में सालों पहले हुए ब्लास्ट की तस्वीरें को अभी का बताकर किया जा रहा है शेयर

तीसरा दावा:

सोशल मीडिया एक तस्वीर और वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक घायल युवक को एक पुलिसकर्मी और एक शख्स पकड़ कर ले जा रहा हैं। दावा किया जा रहा है कि यह युवक पाक आर्मी और कराची पुलिस के बीच हुई फायरिंग में घायल हुआ है।

इस तस्वीर में एक सुरक्षाकर्मी हाथ में बंदूक लिए हुए नज़र आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ एक ज़मीन पर एक शख्स की लाश पड़ी हुई है।

Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले। पड़ताल के दौरान हमें ABC News और The Times of Israel द्वारा प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन दोनों रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तस्वीर 25 अक्टूबर 2016 की हैं।

इस तस्वीर में एक सुरक्षाकर्मी हाथ में बंदूक लिए हुए नज़र आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ एक ज़मीन पर एक शख्स की लाश पड़ी हुई है।

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि इन सभी तस्वीरें का हाल में हुए कराची हमले से कोई लेना-देना नहीं है। पड़ताल में हमने पाया कि यह तस्वीरें सालों पुरानी हैं।  

Result: False


Our Sources

Net Indian https://www.netindian.in/news/international/9-killed-in-pakistan-stock-exchange-attack

ABNA https://en.abna24.com/news//photos-terrorist-group-attacks-on-pakistan-stock-exchange_1051480.html

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=-K4MEMq39HI

CNN https://edition.cnn.com/2009/WORLD/asiapcf/12/28/pakistan.blasts/index.html

Getty Images https://www.gettyimages.in/detail/news-photo/pakistani-security-officials-inspect-the-bomb-blast-site-news-photo/95446322?irgwc=1&esource=AFF_GI_IR_TinEye_77643&asid=TinEye&cid=GI&utm_medium=affiliate&utm_source=TinEye&utm_content=77643


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular