भीषण आग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है. दावा किया गया है कि यह वीडियो दिल्ली के रोहिणी स्थित CNG पंप का है, जहां ब्लास्ट होने की वजह से भयानक आग लग गई. वीडियो किसी सड़क पर से बनाया गया है, जिसमें एक ढांचे में से आग की भयानक लपटें और धुआँ निकलता दिख रहा है.
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में CNG पंप हुआ ब्लास्ट आग की लपटों में तब्दील हुआ CNG पंप, ब्लास्ट होने की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल.’ वीडियो के साथ इसी जैसे कई पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किए जा रहे हैं.
28 मार्च को मीडिया संस्था TV9 भारतवर्ष और द फ्री प्रेस जनरल ने भी वायरल वीडियो को रोहिणी के सीएनजी पंप में आग का बताकर शेयर किया था. हालांकि, द फ्री प्रेस जर्नल की वेबसाइट से अब ये खबर हट चुकी है.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर हमें कोई खास नतीजे नहीं मिले. लेकिन कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर पता चला कि कुछ लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि ये आग रोहिणी सेक्टर 11 स्थित एक शादी के टेंट में लगी थी, ना कि किसी सीएनजी पंप में. देशहित न्यूज नाम के एक यूट्यूब चैनल ने भी इस वीडियो को 28 मार्च 2022 को अपलोड किया था. यहां वीडियो के साथ लिखा है कि रोहिणी के जापानी पार्क में लगे एक शादी के पंडाल में भीषण आग लगी.
वायरल वीडियो को लेकर हमें दिल्ली पुलिस का 28 मार्च का एक ट्वीट भी मिला. ट्वीट में वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट मौजूद है और लिखा है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है. यह आग रोहिणी के सीएनजी पंप में नहीं बल्कि 24 मार्च को एक पंडाल में लगी थी. पुलिस के अनुसार, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.
इसके बाद हमें घटना से जुड़ी कई रिपोर्ट्स मिल गईं. एनडीटीवी की एक खबर में बताया गया है कि शादी के पंडाल में लगी इस आग के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां को आना पड़ा था. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया था. हालांकि, इस खबर में यह भी कहा गया है कि जिस शादी के पंडाल में आग लगी थी उसके पास एक सीएनजी पंप भी मौजूद है.
इसे भी पढ़ें.. श्रीगंगानगर की कलेक्टर रुक्मणी रियार का नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डांस का यह वीडियो
Conclusion
कुल मिलाकर हमारी पड़ताल में यह साफ हो जाता है कि यह वीडियो दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 का ही, लेकिन यह भीषण आग एक शादी के पंडाल में लगी थी ना कि किसी सीएनजी पंप में.
Result: Misleading/Partly False
Our Sources
Reports of NDTV, Amar Ujala and Deshhit News
Tweet of Delhi Police
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]