शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkअमित शाह द्वारा वर्षों पूर्व पश्चिम बंगाल में की गई रैली की...

अमित शाह द्वारा वर्षों पूर्व पश्चिम बंगाल में की गई रैली की तस्वीर मौजूदा रोड शो का बताकर सोशल मीडिया पर की गई शेयर

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रही भीड़ बीजेपी नेता अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल में किए गए हालिया रोड शो की है।

बीजेपी नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हालिया दिनों में पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा किया गया था। इस दौरान उन्होंने कुछ इलाकों में रैली भी की थी। अमित शाह को लेकर उनके दौरे से सम्बंधित सोशल मीडया पर कई फेक दावे वायरल हुए। एक फेक दावे में कहा गया था कि यात्रा के दौरान अमित शाह ने मछली बिरयानी खाई थी। इस दावे का हमारी टीम ने पर्दाफाश किया था। अमित शाह की यात्रा को लेकर ही इस बार एक तस्वीर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि यह तस्वीर उनके द्वारा किये गए हालिया रोड शो की है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को यूजर्स कई अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं। वायरल दावे का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

https://twitter.com/yessirtns/status/1340870624068059136

https://twitter.com/vishalarorabjp/status/1341014056375705601

Fact Check/Verification

पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां अपने चरम पर हैं। बीते कुछ दिन पहले बीजेपी सुप्रीमों जेपी नड्डा के ऊपर कुछ लोगों ने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान हमला कर दिया था, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। इस घटना के बाद सूबे में राजनीति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बात पश्चिम बंगाल के आगामी चुनाव की करें तो पता चलता है कि इसको लेकर सोशल मीडिया में कई फेक ख़बरें शेयर की जा रही हैं। इसी क्रम में एक तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया में दावा किया गया है कि यह तस्वीर अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल में किये गए रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ की है। दावे की पड़ताल के लिए तस्वीर को गूगल रिवर्स करने पर पता चला कि वायरल तस्वीर वर्षों पुरानी है।

अमित शाह को लेकर वायरल हुए कई फेक दावों का फैक्ट चेक।

गूगल रिवर्स के दौरान dailymail द्वारा 1 दिसंबर साल 2014 में प्रकाशित किया गया एक लेख मिला। इस लेख में वायरल तस्वीर को अपलोड किया गया है। खबर में बताया गया है कि बीजेपी नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान ममता बनर्जी की सरकार पर कई आरोप लगाए थे। daily mail ने इस तस्वीर को रायटर्स के हवाले से प्रकाशित किया है।

इंटरनेट पर 6 साल पहले से ही मौजूद वायरल तस्वीर इस बात का प्रमाण है कि तस्वीर हालिया दिनों की नहीं है। क्या अमित शाह ने साल 2014 में पश्चिम बंगाल के अंदर कोई रैली या रोड शो किया भी था इसकी पड़ताल के लिए उनका ट्विटर हैंडल खंगाला। इस दौरान हमें 1 दिसंबर साल 2014 को उनके द्वारा किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। प्राप्त पोस्ट में अमित शाह रैली करते दिख रहे हैं। इससे यह साफ हो गया कि उन्होंने 1 दिसंबर साल 2014 को पश्चिम बंगाल में रैली की थी।

Conclusion

सोशल मीडिया पर अमित शाह के रोड की जिस तस्वीर को हालिया दिनों का बताकर शेयर किया जा रहा है असल में वह तस्वीर 6 साल पुरानी है। हमारी पड़ताल में वायरल हो रहा दावा भ्रामक साबित हुआ।

ResultMisleading

Sources

Daily Mail- https://www.dailymail.co.uk/indiahome/indianews/article-2855393/I-come-uproot-Trinamool-Congress-Amit-Shah-blasts-Mamata-Saradha-Burdwan-blast-illegal-immigrants-mammoth-Kolkata-rally.html

Tweet-https://twitter.com/AmitShah/status/539262261471113216

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular