Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
बिहार में हाथी के ऊपर बाघ को बांधकर घुमाया जा रहा है।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: फैक्ट चेक: क्या संसद भवन की सीटों पर डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लगाई गई हैं?
Fact
हाथी के ऊपर टाइगर को बांधकर घुमाये जाने का वीडियो बिहार का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में बाघ हाथी पर बंधा नजर आ रहा है। 27 सेकेंड के वीडियो में हाथी पर बाघ के अलावा महावत समेत तीन व्यक्ति भी मौजूद हैं। जिनमें से एक टाइगर के कान मरोड़ता और दूसरा तस्वीर खींचता नजर आ रहा है। वॉइस ओवर में कहा जा रहा है कि ‘सही कहा गया है बिहार इज़ नॉट फॉर बिगिनर्स….’।
दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘बिहार में हाथी के ऊपर बाघ को बांधकर घुमाया’ की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें इस दावे की पुष्टि करती कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। अब हमने वायरल क्लिप के की फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि आईएफएस (वन अधिकारी) परवीन कासवान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए इस दावे का खंडन किया है।
उन्होंने बताया कि यह वीडियो वर्ष 2011 में उत्तराखंड में हुई घटना का है। 26 दिसंबर 2024 के एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, (अनुवादित) “यह उत्तराखंड के रामनगर का 2011 का पुराना वीडियो है। बाघ ने 6 लोगों को मार डाला था और बाद में अधिकारियों ने उसका शिकार किया था। उसे हाथी पर ले जाया गया था, शायद उस जगह पर वाहन नहीं जा पा रहे थे।”
अब हमने “उत्तराखंड, रामनगर, 2011, बाघ से 6 लोगों की मौत, हाथी” जैसे की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें इस घटना से जुड़ी कई रिपोर्ट्स मिलीं। 28 जनवरी 2011 को इंडिया टुडे की रिपोर्ट में वायरल क्लिप के विज़ुअल्स की तस्वीर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि छह मौतों के लिए जिम्मेदार जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के टाइगर को उत्तराखंड के रामनगर प्रभाग में वन रक्षकों ने गोली मार दिया था। इस टाइगर ने इलाके में आतंक मचा रखा था।
बतौर रिपोर्ट, जिस समय वन अधिकारियों ने उसे सुंदरखाल इलाके में पकड़ा था तब वह मानव शिकार को खा रहा था। टाइगर के मारे जाने के बाद इलाके के ग्रामीणों ने खुशी मनाई थी और उसके शव को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए हाथी पर ले गए थे। वायरल वीडियो उसी दौरान का है। इस मामले पर 27 जनवरी 2011 को हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।
पढ़ें: क्या नितिन गडकरी ने की राहुल गाँधी की तारीफ?
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि हाथी के ऊपर बाघ को बांधकर घुमाये जाने का वीडियो वर्ष 2011 का है। यह वीडियो बिहार का नहीं बल्कि उत्तराखंड का है।
Result: False
Sources
X post by IFS Parveen Kaswan on 26th December 2024.
Report published by India Today on 28th January 2011.
Report published by India Today on 27th January 2011.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
February 14, 2025
Vasudha Beri
February 14, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025