Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Viral News
ट्रंप की जीरो टोलरेंस इमिग्रेशन पॉलिसी की आलोचना दुनियाभर में जमकर हो रही है, वहीं इससे जुड़ी एक तस्वीर भी खूब शेयर की जा रही है। तस्वीर में एक छोटी बच्ची रोती दिखाई दे रही है जिसकी मां को कुछ अधिकारियों ने अमेरिकी बॉर्डर पर रोका हुआ है। तस्वीर के साथ संदेश दिया जा रहा है कि ट्रंप की निर्दयी पॉलिसी ने एक बच्ची को अपनी मां से अलग कर दिया।
Investigation
2018 में ये तस्वीर तब ज्यादा चर्चा में आई जब टाइम मैगजीन ने इसे अपने कवर पेज पर जगह दी। इसके बाद इसे लाखों लोगों द्वारा शेयर किया गया।
It was on June 12 when this two-year-old Honduran asylum-seeker was photographed by @jbmoorephoto, crying as her mother was detained near the U.S.-Mexico border. Nine days later—her image having helped force a president’s hand—she’s on the cover of TIME. https://t.co/DAtIpMoUUK pic.twitter.com/k3FRvqWpUw
— Andrew Katz (@katz) June 21, 2018
इस कवर को लेकर ट्रंप प्रशासन की तरफ से सवाल भी उठाए गए और टाइम मैगजीन पर फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप भी लगा।
Does the Time cover falsely depicting the young girl as victim count as FAKE NEWS? When everyone agrees the cover is factually wrong the elite media can have a better sense why so many Americans are sick of the dishonesty and falsehoods. Time owes President Trump an apology.
— Newt Gingrich (@newtgingrich) June 22, 2018
हमने जब खबर की तह जाने की कोशिश की तो हमारे सामने कई तथ्य आए जिनसे ये पता चला कि तस्वीर में दिख रही बच्ची हॉन्डुरस से है और ये फोटो Getty Image के फोटोग्राफर जॉन मूरे ने ली थी। हालांकि उन्हें नहीं पता कि इसके बाद उस मां-बेटी के साथ क्या हुआ। तस्वीर के वायरल होते ही ट्रंप प्रशासन ने टाइम मैगजीन की निंदा करते हुए बताया कि तस्वीर में दिखाई गई बच्ची अपनी मां से अलग नहीं हुई बल्कि वो अपनी मां के पास ही है।
It’s shameful that dems and the media exploited this photo of a little girl to push their agenda. She was not separated from her mom. The separation here is from the facts. Dems should join POTUS and fix our broken immigration system. #ChangetheLawshttps://t.co/Y6KrTp4Ulk
— Sarah Sanders (@PressSec) June 22, 2018
बच्ची के पिता और हॉन्डुरस के अधिकारियों ने भी बच्ची के अपनी मां के पास होने की पुष्टि की है।
बाद में टाइम ने भी अपने लेख में बदलाव करके माना की 12 जून 2018 को छापी गई तस्वीर में दिखाई गई बच्ची अपनी मां से अलग नहीं हुई है।
Result: Misleading
JP Tripathi
April 22, 2021
Raushan Thakur
April 16, 2025
Komal Singh
April 16, 2025