Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
इस हफ्ते Newschecker ने सोशल मीडिया पर मौजूद तमाम फ़ेक ख़बरों का पर्दाफाश किया। जहां इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला सुर्खियों में है तो वहीं इससे जुड़े तमाम दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। ऐसे ही कई अन्य दावे जो इस हफ्ते WhatsApp फॉर्वर्ड और सोशल मीडिया पर वायरल रहे, जिन्हें शायद आपने भी सच समझा हो। यहां पढ़ें इस हफ्ते की टॉप-5 फ़ेक न्यूज़:

यूपी के अंबेडकर नगर से पूर्व सांसद हरिओम पांडेय ने दावा किया है कि राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर राजेंद्र प्रसाद गार्डन कर दिया गया है। हालांकि यह दावा गलत है। अभी तक ऐसा कोई फैसला सरकार द्वारा नहीं लिया गया है।

यह आपत्तिजनक पेंटिंग साल 2015 में बनाई गई थी और पेंटर अकरम हुसैन के ऊपर आवश्यक कार्यवाही भी तभी कर दी गई थी। इस प्रकार सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा घटना को हाल फिलहाल का बताने का दावा भ्रामक है।

सोशल मीडिया में दावा किया गया है कि ‘राम’ नाम की करेंसी दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी है। लेकिन यह दावा सही नहीं है, राम मुद्रा नीदरलैंड में प्रचलित है और वैश्विक रूप से चलन में नहीं है।

मीडिया द्वारा जिस वीडियो को सुशांत और उनकी भांजी का बताया जा रहा है असल में वह गलत दावा है। वीडियो में अभिनेता के साथ दिख रही युवती कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर हैं।

सोशल मीडिया पर महेश भट्ट की एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में वो किसी मंच से गुस्से में बोलते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल यह वीडियो एक साल पुराना है जब उनकी बेटी शाहीन ने अपनी किताब लॉन्च की थी।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in