Claim- लखनऊ में दुर्घटना का शिकार हुई वंदे भारत ट्रेन का वीडियो.
Fact- यह वीडियो भारत का नहीं है.
इंस्टाग्राम पर प्रदीप निषाद नामक एक यूजर ने ट्रेन दुर्घटना का एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि 4 फरवरी, 2025 को रात के दो बजे लखनऊ में ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस वीडियो में दिख रहे दृश्य काफी भयावह हैं. इसमें ट्रेन की एक बोगी इंजन पर चढ़ गई है. लेख लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 48 हजार 672 लोगों ने लाइक किया है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।

इस वीडियो को लखनऊ का बताकर कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिन्हें यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ‘लखनऊ वंदे भारत एक्सीडेंट’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल वीडियो से संबंधित कोई दृश्य मौजूद हो. हालांकि, अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 5 फरवरी को गोरखपुर से प्रयागराज को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन गोंडा जिले के बभनान रेलवे स्टेशन के पास एक जानवर से टकरा गई थी. लेकिन इस रिपोर्ट में कहीं भी वायरल क्लिप जैसे दृश्य मौजूद नहीं हैं.
वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस के माध्यम से सर्च करने पर हमें Associated Press के यूट्यूब चैनल पर 20 जून, 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल क्लिप वाले दृश्यों को देखा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो जून 2024 में चिली में हुई एक रेल दुर्घटना का है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.

अधिक जानकारी के लिए हमने ‘Chile Train Collision’ कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया. इस दौरान हमें 20 जून, 2024 को द हिन्दू द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल क्लिप के दृश्य मौजूद हैं. बतौर रिपोर्ट, चिली की राजधानी सैंटियागो में यात्रियों से भरी एक ट्रेन की एक अन्य ट्रेन से टक्कर हो गई थी, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए थे. इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि लखनऊ में वंदे भारत ट्रेन हादसे का बताकर वायरल हुआ वीडियो भारत का नहीं है.
इस दावे पर अधिक जानकारी के लिए हमने लखनऊ के डीआरएम से भी संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जायेगा.
पढ़ें- प्रयागराज एक्सप्रेस नहीं हुई दुर्घटना का शिकार, सैकड़ों लोगों के मारे जाने का दावा भी फर्जी
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि चिली गणराज्य में हुए रेल हादसे का पुराना वीडियो, लखनऊ का बताकर फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Result: False
Sources
Associated Press- YouTube Video
Media report- The Hindu
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z