Authors
Claim
लखनऊ में हुए ट्रेन हादसे का वीडियो।
Fact
नहीं, यह वीडियो लखनऊ के आलमबाग रेलवे स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिल का है।
ट्रेन में लगी आग का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो को लखनऊ का बताया जा रहा है। ट्रेन की बोगियों में लगी आग को वहां मौजूद पुलिसकर्मी बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। 28 दिसंबर 2024 के एक फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में मौजूद वीडियो के जरिए दावा किया गया कि यूपी की राजधानी लखनऊ में यह ट्रेन हादसा 26 दिसंबर को सुबह तीन बजे हुआ था।
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या बिहार में हाथी के ऊपर टाइगर को बांधकर घुमाया गया? नहीं, वीडियो का यहां जानें सच
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड ‘लखनऊ में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा’ को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 26 दिसंबर को लखनऊ में हुए किसी ट्रेन हादसे से सम्बंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। वीडियो को गौर से देखने पर हमें एक जगह मॉक ड्रिल (Mock Drill) लिखा नजर आता है।
अब हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें वीडियो में नजर आ रहे दृश्यों से मिलते दृश्यों के साथ प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में, वायरल क्लिप में नजर आ रही बोगी की छत का दृश्य मौजूद है। इस रिपोर्ट में इन दृश्यों को लखनऊ के आलमबाग रेलवे स्टेशन पर आयोजित हुई मॉक ड्रिल का बताया गया है।
अब हमने ‘लखनऊ, आलमबाग रेलवे स्टेशन, मॉक ड्रिल’ जैसे की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस मामले पर आज तक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 दिसंबर 2024 को लखनऊ में नॉर्दर्न रेलवे द्वारा एक बड़ा मॉक ड्रिल आयोजित किया गया था। इस मॉक ड्रिल में रेल दुर्घटना जैसी परिस्थितियों से निपटने की तैयारी की गई थी। इस ड्रिल में एनडीआरएफ, आरपीएफ और अन्य एजेंसियों ने भाग लिया था। ड्रिल में ट्रेन के डिब्बों में आग लगने, एक के ऊपर एक डिब्बों के चढ़ने और पटरी से उतरने जैसी स्थितियों का अभ्यास किया गया था और घायलों को बचाने, प्राथमिक चिकित्सा देने और अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया पर भी ध्यान दिया गया था।
20 दिसंबर 2024 को लखनऊ में आयोजित हुई इस मॉक ड्रिल पर अमर उजाला और हिन्दुस्तान ने भी खबर प्रकाशित की थी।
पढ़ें: क्या संसद भवन की सीटों पर डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लगाई गई हैं?
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि 20 दिसंबर को लखनऊ के आलमबाग रेलवे स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिल का वीडियो फर्जी दावे के साथ वायरल हो रहा है।
Result:
Sources
Report published by Dainik Bhaskar on 20th December 2024.
Report published by Aaj Tak on 20th December 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z