तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से 11000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सोशल मीडिया पर भूकंप के भयावह वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस बीच तुर्की का बताकर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें सड़क पर खड़े कुछ वाहन भयंकर तरीके से हिलते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि तुर्की में आए भूकंप को सड़क पर खड़ी एक कार के कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया.

इस दावे के साथ यह वीडियो टि्वटर और फेसबुक पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. पंजाब केसरी ने भी वीडियो को तुर्की के भूकंप की रिकॉर्डिंग बताकर फेसबुक पर शेयर किया है.
Fact Check/Verification
वीडियो के एक कीफ्रेम को यांडेक्स सर्च इंजन पर रिवर्स सर्च करने पर हमें VID CLIPS नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. इस चैनल पर 5 मई 2022 को 23 मिनट लंबा एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसकी शुरुआत में वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी है. इतनी बात यहीं स्पष्ट हो जाती है कि वीडियो पुराना है, ना कि हाल-फिलहाल का.

यूट्यूब वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो जापान में 2011 में आए भूकंप का है. इस वीडियो में टाइमस्टैंप (तारीख और समय) और लोकेशन के कोऑर्डिनेट्स भी देखे जा सकते हैं, जो वायरल वीडियो से काट दिए गए हैं.
टाइमस्टैंप के अनुसार यह वीडियो 11 मार्च 2011 का है. वीडियो में दिए गए लोकेशन कोऑर्डिनेट्स को हमने गूगल मैप्स पर सर्च किया. इसकी मदद से हमें गूगल मैप्स पर जापान की राजधानी टोक्यो स्थित सुमिदा सिटी (Sumida City) नाम की एक जगह मिली.
इस जगह पर हमें सड़क किनारे एक बहुमंजिला इमारत नजर आई जो देखने में वायरल वीडियो में दिख रही कांच की खिड़की वाली इमारत से मिलती जुलती है. थोड़ा और सर्च करने पर पता चला कि यह बिल्डिंग जापान की एक कंपनी “लाइन कॉर्पोरेशन” की है.
गूगल मैप्स पर हमें इस बिल्डिंग की 2012 में ली गई तस्वीरें (स्ट्रीट व्यू) मिलीं. इसे वायरल वीडियो से मिलाने पर यह स्पष्ट हो गया कि दोनों जगह एक ही हैं. दोनों में वही इमारत, सड़क और स्ट्रीट लाइट नजर आ रही हैं. यहां यह स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो जापान के टोक्यो का है.

यह भी पढ़ें…सऊदी अरब में गिरी इमारत के पुराने वीडियो को तुर्की में आए भूकंप से जोड़कर किया जा रहा है शेयर
यहां बता दें कि 11 मार्च 2011 को जापान में भयानक भूकंप और उसके बाद सुनामी आई थी. ये भूकंप 8.9 तीव्रता का था. भूकंप और सुनामी से जापान में हजारों मौतें हुई थीं.
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि सड़क पर खड़े वाहनों को हिलते हुए दिखाते इस वीडियो का तुर्की में आए भूकंप से कोई संबंध नहीं है. वीडियो सालों पुराना है और जापान का है.
Result: False
Our Sources
YouTube Video, uploaded on May 5, 2022
Google Maps
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]