तुर्की और सीरिया में आए भयानक भूकंप से 5000 से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें भूकंप के झटको से इमारतें ताश के पत्तों की तरह गिरती नजर आ रही हैं.
इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें एक बहुमंजिला इमारत सेकंडो में ढेर होती दिख रही है. वीडियो को तुर्की में आए भूकंप से जोड़ा जा रहा है. फेसबुक और टि्वटर यूजर्स के अलावा कुछ भारतीय मीडिया संस्थाओं ने भी इसे तुर्की भूकंप का बताकर शेयर किया है.


Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 16 जनवरी का एक टिकटॉक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल वीडियो मौजूद है. साथ में अरबी भाषा में बताया गया है कि वीडियो सऊदी अरब के जेद्दाह शहर स्थित ओल्ड मक्का रोड का है.

कुछ अरबी कीवर्ड्स की मदद से हमें ये वीडियो यूट्यूब पर भी मिला जहां इसे 19 जनवरी 2023 को अपलोड किया गया था. यहां दी गई जानकारी में इस बिल्डिंग की लोकेशन ओल्ड मक्का रोड, किलो 3 (kilo3), जेद्दाह बताई गई है.

इसके बाद न्यूजचेकर ने इस लोकेशन को गूगल मैप्स पर सर्च किया. हमें एक बिल्डिंग का स्ट्रीट व्यू मिला जो देखने में वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग से मिलता जुलता है. इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर “Banque Saudi Fransi” नाम का एक बैंक नजर आ रहा है.

इस बैंक के नाम को गूगल पर खोजने पर हमें इस बिल्डिंग और बैंक की कुछ और भी तस्वीरें मिल गईं. इन तस्वीरों को वायरल वीडियो से मिलाने पर यह बात साबित हो जाती है कि दोनों में दिख रही इमारतें एक ही हैं.

यह भी पढ़ें…फ्लोरिडा में एक इमारत के गिरने का पुराना वीडियो तुर्की में आए भूकंप का बताकर किया जा रहा शेयर
इसके अलावा, हमें कुछ रिपोर्ट्स और वीडियो भी मिले जिनसे पता चलता है कि जेद्दाह के कुछ इलाकों का पुनर्विकास करने के लिए प्रशासन ने वहां की कई इमारतों को गिराया है. यह एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका ऐलान पिछले साल हुआ था.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस बात को कमेंट सेक्शन में लिखा है कि बिल्डिंग नियंत्रण के साथ गिराई लग रही है. हालांकि, इस बात की हम पुष्टि नहीं कर सकते. लेकिन यह स्पष्ट है कि वीडियो सऊदी अरब का है, ना कि तुर्की का.
Conclusion
इस तरह यह बात साबित हो जाती है कि सऊदी अरब में गिरी एक बिल्डिंग के वीडियो को सीरिया और तुर्की में आए भूकंप से जोड़ा जा रहा है. वीडियो पिछले महीने से इंटरनेट पर मौजूद है.
Result: False
Our Sources
TikTok and YouTube videos, uploaded in January 2023
Google Maps
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]