Monday, December 15, 2025

Fact Check

सऊदी अरब में गिरी इमारत के पुराने वीडियो को तुर्की में आए भूकंप से जोड़कर किया जा रहा है शेयर

Written By Arjun Deodia
Feb 7, 2023
banner_image

तुर्की और सीरिया में आए भयानक भूकंप से 5000 से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें भूकंप के झटको से इमारतें ताश के पत्तों की तरह गिरती नजर आ रही हैं.

इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें एक बहुमंजिला इमारत सेकंडो में ढेर होती दिख रही है. वीडियो को तुर्की में आए भूकंप से जोड़ा जा रहा है. फेसबुक और टि्वटर यूजर्स के अलावा कुछ भारतीय मीडिया संस्थाओं ने भी इसे तुर्की भूकंप का बताकर शेयर किया है.

तुर्की में आए भूकंप
Courtesy: Facebook/News18India
तुर्की में आए भूकंप
Courtesy: Twitter@TNNavbharat

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 16 जनवरी का एक टिकटॉक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल वीडियो मौजूद है. साथ में अरबी भाषा में बताया गया है कि वीडियो सऊदी अरब के जेद्दाह शहर स्थित ओल्ड मक्का रोड का है.

तुर्की में आए भूकंप
Courtesy: TikTok

कुछ अरबी कीवर्ड्स की मदद से हमें ये वीडियो यूट्यूब पर भी मिला जहां इसे 19 जनवरी 2023 को अपलोड किया गया था. यहां दी गई जानकारी में इस बिल्डिंग की लोकेशन ओल्ड मक्का रोड, किलो 3 (kilo3), जेद्दाह बताई गई है.

तुर्की में आए भूकंप
Courtesy: YouTube

इसके बाद न्यूजचेकर ने इस लोकेशन को गूगल मैप्स पर सर्च किया. हमें एक बिल्डिंग का स्ट्रीट व्यू मिला जो देखने में वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग से मिलता जुलता है. इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर “Banque Saudi Fransi” नाम का एक बैंक नजर आ रहा है.

तुर्की में आए भूकंप

इस बैंक के नाम को गूगल पर खोजने पर हमें इस बिल्डिंग और बैंक की कुछ और भी तस्वीरें मिल गईं. इन तस्वीरों को वायरल वीडियो से मिलाने पर यह बात साबित हो जाती है कि दोनों में दिख रही इमारतें एक ही हैं.

तुर्की में आए भूकंप
Courtesy: Google & Viral video

यह भी पढ़ें…फ्लोरिडा में एक इमारत के गिरने का पुराना वीडियो तुर्की में आए भूकंप का बताकर किया जा रहा शेयर

इसके अलावा, हमें कुछ रिपोर्ट्स और वीडियो भी मिले जिनसे पता चलता है कि जेद्दाह के कुछ इलाकों का पुनर्विकास करने के लिए प्रशासन ने वहां की कई इमारतों को गिराया है. यह एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका ऐलान पिछले साल हुआ था.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस बात को कमेंट सेक्शन में लिखा है कि बिल्डिंग नियंत्रण के साथ‌ गिराई लग रही है. हालांकि, इस बात की हम पुष्टि नहीं कर सकते. लेकिन यह स्पष्ट है कि वीडियो सऊदी अरब का है, ना कि तुर्की का.

Conclusion

इस तरह यह बात साबित हो जाती है कि सऊदी अरब में गिरी एक बिल्डिंग के वीडियो को सीरिया और तुर्की में आए भूकंप से जोड़ा जा रहा है. वीडियो पिछले महीने से इंटरनेट पर मौजूद है.

Result: False

Our Sources
TikTok and YouTube videos, uploaded in January 2023
Google Maps

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
ifcn
fcp
fcn
fl
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

20,598

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage